ETV Bharat / international

कुवैत पहुंचे अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन, सैन्य सहयोग पर करेंगे चर्चा - इराक की सेना

विदेश विभाग ने कहा कि ब्लिंकन अपनी संक्षिप्त यात्रा के दौरान सैन्य सहयोग, क्षेत्रीय सुरक्षा और निवेश पर चर्चा को आगे बढ़ाएंगे. ब्लिंकन बुधवार देर रात को भारत से कुवैत सिटी पहुंचे.

अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन
अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन
author img

By

Published : Jul 29, 2021, 7:02 PM IST

दुबई : अमेरिकी विदेश मंत्री (US Secretary of State) गुरुवार को लंबे समय से अपने देश के सहयोगी रहे कुवैत पहुंचे, जहां वह शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात करेंगे. एंटनी ब्लिंकन (Antony Blinken) ने अमेरिकी राजनयिकों के एक समूह को संबोधित किया. इसके बाद कुवैत के शासक अमीर शेख नवाफ अल अहमद अल सबा (Emir Sheikh Nawaf Al Ahmed Al Sabah) से मिलने के लिए शाही महल रवाना हो गए.

विदेश विभाग ने कहा कि ब्लिंकन अपनी संक्षिप्त यात्रा के दौरान सैन्य सहयोग, क्षेत्रीय सुरक्षा और निवेश पर चर्चा को आगे बढ़ाएंगे.

पढ़ें : सभी को अपनी सरकार में राय देने का और सम्मान पाने का हक : ब्लिंकन

ब्लिंकन बुधवार देर रात को भारत से कुवैत सिटी पहुंचे. भारत में उन्होंने हिंद-प्रशांत क्षेत्र (Indo-Pacific region) में चीन के खिलाफ क्षेत्रीय मोर्चे को मजबूत करने और अफगानिस्तान में सहयोग को बढ़ावा देने की अपील की. 20 साल तक चले युद्ध के बाद अमेरिकी सैनिक (US Soldiers) अफगानिस्तान से वापस लौट रहे हैं, जिससे इस क्षेत्र में अस्थिरता फैलने का खतरा मंडरा रहा है.

गौरतलब है कि लगभग 41 लाख की आबादी वाला देश कुवैत अमेरिकी राज्य न्यू जर्सी से भी छोटा है. तेल भंडार के मामले में यह देश दुनिया में छठे स्थान पर है. साल 1991 में हुए खाड़ी युद्ध (Gulf War) में इराक की सेना (Iraq Army) ने कुवैत पर आक्रमण कर कब्जा कर लिया था, जिसे पीछे हटाए जाने के बाद से कुवैत अमेरिका का सहयोगी रहा है. कुवैत में अमेरिका के 13,500 अमेरिकी सैनिक तैनात हैं.

(पीटीआई-भाषा)

दुबई : अमेरिकी विदेश मंत्री (US Secretary of State) गुरुवार को लंबे समय से अपने देश के सहयोगी रहे कुवैत पहुंचे, जहां वह शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात करेंगे. एंटनी ब्लिंकन (Antony Blinken) ने अमेरिकी राजनयिकों के एक समूह को संबोधित किया. इसके बाद कुवैत के शासक अमीर शेख नवाफ अल अहमद अल सबा (Emir Sheikh Nawaf Al Ahmed Al Sabah) से मिलने के लिए शाही महल रवाना हो गए.

विदेश विभाग ने कहा कि ब्लिंकन अपनी संक्षिप्त यात्रा के दौरान सैन्य सहयोग, क्षेत्रीय सुरक्षा और निवेश पर चर्चा को आगे बढ़ाएंगे.

पढ़ें : सभी को अपनी सरकार में राय देने का और सम्मान पाने का हक : ब्लिंकन

ब्लिंकन बुधवार देर रात को भारत से कुवैत सिटी पहुंचे. भारत में उन्होंने हिंद-प्रशांत क्षेत्र (Indo-Pacific region) में चीन के खिलाफ क्षेत्रीय मोर्चे को मजबूत करने और अफगानिस्तान में सहयोग को बढ़ावा देने की अपील की. 20 साल तक चले युद्ध के बाद अमेरिकी सैनिक (US Soldiers) अफगानिस्तान से वापस लौट रहे हैं, जिससे इस क्षेत्र में अस्थिरता फैलने का खतरा मंडरा रहा है.

गौरतलब है कि लगभग 41 लाख की आबादी वाला देश कुवैत अमेरिकी राज्य न्यू जर्सी से भी छोटा है. तेल भंडार के मामले में यह देश दुनिया में छठे स्थान पर है. साल 1991 में हुए खाड़ी युद्ध (Gulf War) में इराक की सेना (Iraq Army) ने कुवैत पर आक्रमण कर कब्जा कर लिया था, जिसे पीछे हटाए जाने के बाद से कुवैत अमेरिका का सहयोगी रहा है. कुवैत में अमेरिका के 13,500 अमेरिकी सैनिक तैनात हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.