अबूधाबी : संयुक्त अरब अमीरात के एक अधिकारी ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि संयुक्त अरब अमीरात 2024 में चंद्रमा पर मानव रहित अंतरिक्ष यान भेजने की योजना बना रह है.
शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम जो दुबई के शासक भी हैं, उन्होंने ट्विटर पर इसकी घोषणा की है. शेख मोहम्मद की घोषणा यूएई द्वारा इस साल के शुरुआत में एक मंगल जांच शुरू करने के बाद हुई है. शेख मोहम्मद ने कहा कि रोवर का नाम राशिद होगा. उनके दिवंगत पिता का नाम शेख राशिद बिन सईद अल मकतौम था.
2024 में सफल होने पर संयुक्त अरब अमीरात चंद्रमा पर अंतरिक्ष यान को उतारने वाला चौथा राष्ट्र बन सकता है. अमेरिका, सोवियत संघ और चीन के बाद.
पढ़ें : चीन ने दोबारा उपयोग में लाये जाने वाला अंतरिक्ष यान प्रक्षेपित किया
भारत ने एक अंतरिक्ष यान को उतारने की कोशिश की और असफल रहा, जैसा कि इजरायल और जापान ने किया.