ETV Bharat / international

UN ने सीरिया को मिलने वाली सीमा-पार सहायता की समयसीमा बढ़ाई

2014 से गृहयुद्ध का सामना कर रहे सीरिया को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा सीमा-पार से दी जाने वाली सहायता की समयसीमा छह माह के लिए बढ़ा दी गई है. पढ़ें पूरा खबर...

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Jan 11, 2020, 11:17 AM IST

वॉशिंगटन : संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने सीरिया को सीमा-पार से दी जाने वाली सहायता की सीमा छह माह के लिए बढ़ा दी है, लेकिन साथ ही रूस के दबाव के चलते इस सहायता में कटौती की गई है.

यह सहायता सीरिया-तुर्की सीमा के दो स्थानों से मुहैया कराई जाएगी, जबकि पहले यह चार स्थानों से दी जाती थी. बता दें कि सीरिया 2014 से गृहयुद्ध का सामना कर रहा है.

इस प्रस्ताव के पक्ष में 11 मत पड़े, जबकि चार सदस्यों ने (रूस, चीन, संयुक्त राज्य अमेरिका और ब्रिटेन) ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया.

पढ़ें- ओमान के सुल्तान का निधन, तीन दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित

सीमा-पार से मिलने वाली इस सहायता को अब तक वार्षिक रूप से बढ़ाया जाता था, लेकिन इस बार यह बढ़ोतरी छह महीने के लिए की गई है.

वॉशिंगटन : संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने सीरिया को सीमा-पार से दी जाने वाली सहायता की सीमा छह माह के लिए बढ़ा दी है, लेकिन साथ ही रूस के दबाव के चलते इस सहायता में कटौती की गई है.

यह सहायता सीरिया-तुर्की सीमा के दो स्थानों से मुहैया कराई जाएगी, जबकि पहले यह चार स्थानों से दी जाती थी. बता दें कि सीरिया 2014 से गृहयुद्ध का सामना कर रहा है.

इस प्रस्ताव के पक्ष में 11 मत पड़े, जबकि चार सदस्यों ने (रूस, चीन, संयुक्त राज्य अमेरिका और ब्रिटेन) ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया.

पढ़ें- ओमान के सुल्तान का निधन, तीन दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित

सीमा-पार से मिलने वाली इस सहायता को अब तक वार्षिक रूप से बढ़ाया जाता था, लेकिन इस बार यह बढ़ोतरी छह महीने के लिए की गई है.

ZCZC
PRI ESPL INT
.UNITEDNATIONS FES3
UN-SYRIA-AID
UN extends cross-border aid to Syria, but scaled back by Moscow
          United Nations (US), Jan 11 (AFP) The UN Security Council voted Friday to extend cross border aid to Syria but under pressure from Russia drastically scaled back the program that has been helping the war-ravaged country since 2014.
         The assistance is being prolonged for six months and deliveries will be made from only from two points along Syria's border with Turkey.
         After a series of concessions by Western countries since late December, a resolution extending the aid was passed by 11 votes in favor and four abstentions: Russia, China, the United States and Britain.
         Until now the aid had been extended yearly and deliveries were made from four points along the border. The existing mandate was to expire Friday. (AFP)
AQS
AQS
01110535
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.