वॉशिंगटन : संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने सीरिया को सीमा-पार से दी जाने वाली सहायता की सीमा छह माह के लिए बढ़ा दी है, लेकिन साथ ही रूस के दबाव के चलते इस सहायता में कटौती की गई है.
यह सहायता सीरिया-तुर्की सीमा के दो स्थानों से मुहैया कराई जाएगी, जबकि पहले यह चार स्थानों से दी जाती थी. बता दें कि सीरिया 2014 से गृहयुद्ध का सामना कर रहा है.
इस प्रस्ताव के पक्ष में 11 मत पड़े, जबकि चार सदस्यों ने (रूस, चीन, संयुक्त राज्य अमेरिका और ब्रिटेन) ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया.
पढ़ें- ओमान के सुल्तान का निधन, तीन दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित
सीमा-पार से मिलने वाली इस सहायता को अब तक वार्षिक रूप से बढ़ाया जाता था, लेकिन इस बार यह बढ़ोतरी छह महीने के लिए की गई है.