दुबई : संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने कोरोना वायरस संक्रमण फैलने के मद्देनजर ईरान आने-जाने वालीं सभी उड़ानों पर मंगलवार को रोक लगा दी. एक दिन पहले ही कोरोना वायरस का संक्रमण पश्चिम एशिया के कई देशों में फैलने की घोषणा की गई थी.
ईरान के आठ करोड़ लोगों के लिए यूएई एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय पारगमन मार्ग है. यूएई में दो विमानन कंपनियां इमेरात और एतिहाद हैं, जो लंबी दूरी की उड़ानें संचालित करती हैं.
उड़ान पर रोक कम से कम एक सप्ताह तक रहेगी. यह ईरान में इस वायरस के प्रसार को लेकर बढ़ती चिंता को दिखाता है.
यह भी आशंका है कि ईरान में कोरोना वायरस का प्रसार उससे अधिक हो सकता है जितना कि वहां से अधिकारी स्वीकार कर रहे हैं.
दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे द्वारा वहां उड़ानों पर पाबंदी रहने की घोषणा के कुछ घंटे बाद एमिरेट्स जनरल सिविल एविएशन अथॉरिटी ने सरकारी एक समाचार एजेंसी के जरिए यह घोषणा की.
अथॉरिटी ने कहा, ' ईरान से आने वाली और जाने वाले सभी यात्री और कार्गो विमान एक सप्ताह तक निलंबित रहेंगे और इसे बढ़ाया जा सकता है.'
उसने कहा, 'यह निर्णय एहतियाती कदम है जो यूएई ने कोरोना वायरस के प्रसार को फैलने से रोकने और इस पर सख्त निगरानी सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है.'
दुबई में सरकारी स्वामित्व वाली विमानन कंपनी इमेरात तेहरान के लिए प्रतिदिन उड़ान संचालित करती है. वहीं किफायती एयरलाइन फ्लाईदुबई ईरान के कई शहरों के लिए उड़ानें संचालित करती है.
वहीं शारजाह स्थित एयर अरबिया भी ईरान के कई शहरों के लिए उड़ानें संचालित करती है. यह घोषणा बहरीन द्वारा यह कहने के बाद आई कि वह दुबई और शारजाह से सभी उड़ानें 48 घंटे के लिए निलंबित करेगा.
पढ़ें : कोरोनो वायरस का आतंक : पाक ने चीन जाने वाली उड़ानों को 15 मार्च तक निलंबित किया
बहरीन की सरकारी समाचार एजेंसी के अनुसार बहरीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़कर आठ होने की जानकारी दी और कहा कि ये सभी व्यक्ति ईरान से दुबई के रास्ते आये थे.
इनमें से चार की पहचान सऊदी नागरिक के तौर पर हुई है. ईरान सरकार ने सोमवार को कहा था कि पूरे देश में कोरोना वायरस से 12 व्यक्तियों की मौत हो गई है.
सरकार ने कोम शहर के एक जनप्रतिनिधि के इस दावे को खारिज किया था कि मृतक संख्या इससे कहीं अधिक 50 है.
ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने मंगलवार को दिए संबोधन में देश को आश्वस्त करते हुए कोरोना वायरस को एक 'बिन बुलाया और अशुभ यात्री करार दिया. रूहानी ने कहा, हम कोरोना से निपट लेंगे.
अफगानिस्तान, कुवैत, इराक और ओमान ने भी सोमवार को इस वायरस के अपने पहले मामलों की घोषणा की और उन्हें ईरान से यात्रा से जोड़ा.