ETV Bharat / international

दुबई में रमजान के दौरान रेस्तरां को पर्दे से ढकने की अनिवार्यता खत्म - विशेष परमिट

दुबई में रमजान के दौरान अब रेस्तरां को पर्दे से ढकने की अनिवार्यता को खत्म कर दिया गया है. अब रेस्तरां अपने यहां पर्दे आदि लगाए बगैर ही ग्राहकों को भोजन परोस सकेंगे.

दुबई
दुबई
author img

By

Published : Apr 12, 2021, 1:35 PM IST

दुबई : दुबई में लंबे समय से चली आ रही उस अनिवार्यता को बंद करने की दिशा में कदम उठाया गया है, जिसमें रमजान के दौरान सभी रेस्तरां को दिन के वक्त पर्दों से ढकना आवश्यक हुआ करता था ताकि रोजा रख रहे लोगों की नजर से खाद्य पदार्थ दूर रहें. यहां के आर्थिक विकास विभाग ने पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रविवार को इस कदम की घोषणा की गई.

सरकारी समाचार एजेंसी ने कहा, रेस्तरां अपने यहां पर्दे आदि लगाए बगैर ही ग्राहकों को भोजन परोस सकेंगे. पहले पर्दे लगाना अनिवार्य हुआ करता था. इसमें कहा गया, यह नया आदेश पहले के वर्षों में जारी उन आदेशों का स्थान ले लेगा, जिनके तहत रोजा रखने वालों की खातिर खानपान वाले हिस्सों को ढकना आवश्यक हुआ करता था.

पढ़ें- चीन के हुआंगवान गांव में हैं दर्शनीय स्थल, ग्रामीण उत्थान को मिला बढ़ावा

नए नियमों के तहत दिन के वक्त भोजन परोसने के लिए अब रेस्तरां को पहले की तरह विशेष परमिट लेने की भी जरूरत नहीं होगी. खाड़ी के अरब देशों में रमजान के दौरान सार्वजनिक तौर पर खाने पीने पर जुर्माने लगाए जाते हैं तथा ऐसा करने वाला आदमी कानूनी पचड़ों में भी फंस सकता है. हालांकि, पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए दुबई नियमों में बदलाव कर रहा है.

दुबई : दुबई में लंबे समय से चली आ रही उस अनिवार्यता को बंद करने की दिशा में कदम उठाया गया है, जिसमें रमजान के दौरान सभी रेस्तरां को दिन के वक्त पर्दों से ढकना आवश्यक हुआ करता था ताकि रोजा रख रहे लोगों की नजर से खाद्य पदार्थ दूर रहें. यहां के आर्थिक विकास विभाग ने पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रविवार को इस कदम की घोषणा की गई.

सरकारी समाचार एजेंसी ने कहा, रेस्तरां अपने यहां पर्दे आदि लगाए बगैर ही ग्राहकों को भोजन परोस सकेंगे. पहले पर्दे लगाना अनिवार्य हुआ करता था. इसमें कहा गया, यह नया आदेश पहले के वर्षों में जारी उन आदेशों का स्थान ले लेगा, जिनके तहत रोजा रखने वालों की खातिर खानपान वाले हिस्सों को ढकना आवश्यक हुआ करता था.

पढ़ें- चीन के हुआंगवान गांव में हैं दर्शनीय स्थल, ग्रामीण उत्थान को मिला बढ़ावा

नए नियमों के तहत दिन के वक्त भोजन परोसने के लिए अब रेस्तरां को पहले की तरह विशेष परमिट लेने की भी जरूरत नहीं होगी. खाड़ी के अरब देशों में रमजान के दौरान सार्वजनिक तौर पर खाने पीने पर जुर्माने लगाए जाते हैं तथा ऐसा करने वाला आदमी कानूनी पचड़ों में भी फंस सकता है. हालांकि, पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए दुबई नियमों में बदलाव कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.