ETV Bharat / international

गृह मंत्रालय की मंजूरी के बाद तेहरान को मिला नया कट्टरपंथी महापौर - Tehran gets new hard-line mayor after ministry approval

तेहरान को नया कट्टरपंथी मेयर मिला है. ईरान के सरकारी टीवी के अनुसार देश के गृह मंत्रालय ने नगर परिषद चुनाव के बाद राजधानी तेहरान के लिए एक नए कट्टर महापौर को मंजूरी दे दी है.

अलीरेज़ा ज़कानी  महापौर
अलीरेज़ा ज़कानी महापौर
author img

By

Published : Sep 2, 2021, 10:18 PM IST

तेहरान : राजधानी तेहरान को नया कट्टरपंथी मेयर मिला है. ईरान के सरकारी टीवी के अनुसार देश के गृह मंत्रालय ने नगर परिषद चुनाव के बाद राजधानी तेहरान के लिए एक नए कट्टर महापौर को मंजूरी दे दी है.

खबर के अनुसार अलीरेज़ा ज़कानी (55) एक संसदीय अनुसंधान केंद्र के प्रमुख हैं, और वह 2021 के राष्ट्रपति पद के सात स्वीकृत उम्मीदवारों में से एक थे. वह साथी कट्टरपंथी नेता इब्राहिम रायसी का समर्थन करने के लिए चुनावी दौड़ से हट गए थे.

इसे भी पढ़ें-अफगानिस्तान में सरकार बनाने के लिए तालिबान तैयार, मुल्ला अखुंदजादा होंगे सर्वोच्च नेता

ज़कानी पहले सांसद रह चुके हैं. वह 1999 में तेहरान विश्वविद्यालय में रिवोल्यूशनरी गार्ड की स्वयंसेवी इकाई के प्रमुख भी रहे ज़कानी ने प्रोफेसर पिरौज़ हनाची की जगह ली है. उन्होंने पहले शहरी विकास के लिए डिप्टी मेयर के रूप में भी काम किया था.

(पीटीआई-भाषा)

तेहरान : राजधानी तेहरान को नया कट्टरपंथी मेयर मिला है. ईरान के सरकारी टीवी के अनुसार देश के गृह मंत्रालय ने नगर परिषद चुनाव के बाद राजधानी तेहरान के लिए एक नए कट्टर महापौर को मंजूरी दे दी है.

खबर के अनुसार अलीरेज़ा ज़कानी (55) एक संसदीय अनुसंधान केंद्र के प्रमुख हैं, और वह 2021 के राष्ट्रपति पद के सात स्वीकृत उम्मीदवारों में से एक थे. वह साथी कट्टरपंथी नेता इब्राहिम रायसी का समर्थन करने के लिए चुनावी दौड़ से हट गए थे.

इसे भी पढ़ें-अफगानिस्तान में सरकार बनाने के लिए तालिबान तैयार, मुल्ला अखुंदजादा होंगे सर्वोच्च नेता

ज़कानी पहले सांसद रह चुके हैं. वह 1999 में तेहरान विश्वविद्यालय में रिवोल्यूशनरी गार्ड की स्वयंसेवी इकाई के प्रमुख भी रहे ज़कानी ने प्रोफेसर पिरौज़ हनाची की जगह ली है. उन्होंने पहले शहरी विकास के लिए डिप्टी मेयर के रूप में भी काम किया था.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.