तेहरान : ईरान के सर्वोच्च नेता ने न्यायपालिका के नए प्रमुख की नियुक्ति की है जो हाल में राष्ट्रपति निर्वाचित हुए इब्राहिम रईसी का स्थान लेंगे. पहले इस पद की जिम्मेदारी रईसी संभालते थे.
सरकारी मीडिया ने बृहस्पतिवार को खबर दी कि सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामनेई ने गुलाम हुसैन मोहसिनी अजहाई को न्यायपालिका के प्रमुख पद पर नियुक्त किया है और उनसे इंसाफ को बढ़ावा देने व भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने की गुजारिश की है. न्यायपालिका के पूर्व प्रमुख इब्राहिम रईसी ने जून में राष्ट्रपति पद का चुनाव जीता है.
चौसठ वर्षीय अजहाई कट्टरपंथी मौलाना है. वह पहले न्यायपालिका के उप प्रमुख रह चुके हैं. वह महाधिवक्ता के तौर पर भी काम कर चुके हैं. इससे पहले वह खुफिया मामलों के मंत्री थे.
पढ़ें :- ईरान ने फ्रांसीसी पर्यटक पर लगाया जासूसी का आरोप
खामनेई के पास ईरानी कानून के तहत न्यायपालिका के प्रमुख को नियुक्त करने के साथ-साथ सैन्य कमांडरों समेत अन्य वरिष्ठ पदों पर अधिकारियों को नियुक्त करने के अधिकार हैं.
(एपी)