ETV Bharat / international

खशोगी की हत्या के मामले में पांच लोगों को मृत्युदंड

पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या के मामले में पांच लोगों को सजा-ए-मौत सुनाई गई है. बता दें कि इस मामले में दो जानी मानी हस्तियों को निर्दोष करार दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

author img

By

Published : Dec 23, 2019, 4:48 PM IST

Updated : Dec 23, 2019, 5:43 PM IST

खशोगी
खशोगी

रियाद : सऊदी अरब के पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या के मामले में पांच लोगों को मृत्युदंड सुनाया गया, लेकिन इस संबंध में आरोपी दो जानी मानी हस्तियों को दोषमुक्त करार दिया गया है.

सऊदी अरब के लोक अभियोजक ने सोमवार को यह जानकारी दी.

अभियोजक ने एक बयान में कहा, 'अदालत ने हत्या में प्रत्यक्ष रूप से शामिल पांच लोगों को मृत्युदंड सुनाया'.

बाता दें कि हत्या में 11 आरोपी थे, जिसमें से पांच को सजा-ए-मौत, तीन को 24 वर्ष का कारावास और अन्य बरी कर दिए गए हैं.

पढ़ें-सऊदी अरब के प्रिंस सलमान ने ली खगोशी की हत्या की जिम्मेदारीः रिपोर्ट

जमाल खशोगी सऊदी के जाने-माने पत्रकार थे. उनकी इस्तांबुल में सऊदी अरब के वाणिज्य दूतावास में कथित तौर पर हत्या कर दी गई थी, जिसके बाहर उनको दो अक्टूबर, 2018 को आखरी बार देखा गया था. इस घटना पर तुर्की के अधिकारियों ने शक जाहिर किया था कि दूतावास के अंदर ही सऊदी के अधिकारियों ने जमाल की हत्या कर दी. हालांकि, सऊदी सरकार ने इन आरोपों का खंडन करते हुए उन्हें झूठा और निराधार बताया है.

रियाद : सऊदी अरब के पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या के मामले में पांच लोगों को मृत्युदंड सुनाया गया, लेकिन इस संबंध में आरोपी दो जानी मानी हस्तियों को दोषमुक्त करार दिया गया है.

सऊदी अरब के लोक अभियोजक ने सोमवार को यह जानकारी दी.

अभियोजक ने एक बयान में कहा, 'अदालत ने हत्या में प्रत्यक्ष रूप से शामिल पांच लोगों को मृत्युदंड सुनाया'.

बाता दें कि हत्या में 11 आरोपी थे, जिसमें से पांच को सजा-ए-मौत, तीन को 24 वर्ष का कारावास और अन्य बरी कर दिए गए हैं.

पढ़ें-सऊदी अरब के प्रिंस सलमान ने ली खगोशी की हत्या की जिम्मेदारीः रिपोर्ट

जमाल खशोगी सऊदी के जाने-माने पत्रकार थे. उनकी इस्तांबुल में सऊदी अरब के वाणिज्य दूतावास में कथित तौर पर हत्या कर दी गई थी, जिसके बाहर उनको दो अक्टूबर, 2018 को आखरी बार देखा गया था. इस घटना पर तुर्की के अधिकारियों ने शक जाहिर किया था कि दूतावास के अंदर ही सऊदी के अधिकारियों ने जमाल की हत्या कर दी. हालांकि, सऊदी सरकार ने इन आरोपों का खंडन करते हुए उन्हें झूठा और निराधार बताया है.

ZCZC
PRI GEN INT
.RIYADH FGN17
SAUDI-COURT-LD KHASHOGGI
Saudi court sentences five to death over Khashoggi murder
         Riyadh, Dec 23 (AFP) Five people have been sentenced to death over the murder of journalist Jamal Khashoggi, but two top figures investigated over the killing have been exonerated, Saudi Arabia's public prosecutor said Monday.
         "The court issued death sentences on five men who directly took part in the killing," the prosecutor said in a statement.
         Saudi prosecutors had said deputy intelligence chief Ahmed al-Assiri oversaw the Washington Post columnist's killing in the kingdom's Istanbul consulate in October 2018 and that he was advised by the royal court's media czar Saud al-Qahtani.
         However, Qahtani was investigated but not indicted "due to insufficient evidence" and Assiri was investigated and charged but eventually acquitted on the same grounds, the statement said.
         Of the 11 unnamed individuals indicted in the case, five were sentenced to death, three face jail terms totalling 24 years, and the others were acquitted.
         The prosecutor said that the Riyadh court hearing the case held a total of nine sessions attended by representatives of the international community as well as Khashoggi's relatives.
         "We found that Khashoggi's murder was not premeditated," the statement said. (AFP)
AMS
12231550
NNNN
Last Updated : Dec 23, 2019, 5:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.