रियाद : सऊदी अरब के पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या के मामले में पांच लोगों को मृत्युदंड सुनाया गया, लेकिन इस संबंध में आरोपी दो जानी मानी हस्तियों को दोषमुक्त करार दिया गया है.
सऊदी अरब के लोक अभियोजक ने सोमवार को यह जानकारी दी.
अभियोजक ने एक बयान में कहा, 'अदालत ने हत्या में प्रत्यक्ष रूप से शामिल पांच लोगों को मृत्युदंड सुनाया'.
बाता दें कि हत्या में 11 आरोपी थे, जिसमें से पांच को सजा-ए-मौत, तीन को 24 वर्ष का कारावास और अन्य बरी कर दिए गए हैं.
पढ़ें-सऊदी अरब के प्रिंस सलमान ने ली खगोशी की हत्या की जिम्मेदारीः रिपोर्ट
जमाल खशोगी सऊदी के जाने-माने पत्रकार थे. उनकी इस्तांबुल में सऊदी अरब के वाणिज्य दूतावास में कथित तौर पर हत्या कर दी गई थी, जिसके बाहर उनको दो अक्टूबर, 2018 को आखरी बार देखा गया था. इस घटना पर तुर्की के अधिकारियों ने शक जाहिर किया था कि दूतावास के अंदर ही सऊदी के अधिकारियों ने जमाल की हत्या कर दी. हालांकि, सऊदी सरकार ने इन आरोपों का खंडन करते हुए उन्हें झूठा और निराधार बताया है.