ETV Bharat / international

लीबिया में सांप्रदायिक झड़पों में 90 मरे और 200 से अधिक घायल - लीबिया हवाई हमलों में 90 लोगों मरे

लीबिया में सांप्रदायिक झड़पों और हवाई हमलों में 90 लोगों का जान गई. वर्ष 2011 में गद्दाफी के मारे जाने के बाद से लीबिया में अशांति बनी हुई है. पढ़ें पूरी खबर...

रिप्रेजेंटेटिव इमेज
author img

By

Published : Aug 16, 2019, 7:55 AM IST

Updated : Sep 27, 2019, 3:53 AM IST

त्रिपोली/लेबनानः गुरुवार को संयुक्त राष्ट्र ने जानकारी दी कि लीबिया के शहर मुर्जुक में सांप्रदायिक झड़पों में कम से कम 90 लोग मारे गए और 200 से अधिक घायल हो गए.

मानवीय मामलों के समन्वय कार्यालय (OCHA) का कहना है कि हिंसक झड़पों के परिणामस्वरूप कम से कम 90 नागरिक मारे गए और 200 से अधिक घायल हो गए.

इस महीने की शुरुआत में हुई हिंसक झड़पों और 4 अगस्त को दक्षिणी लीबिया के मुर्जुक क्षेत्र को निशाना बनाने वाले हवाई हमले के परिणामस्वरूप कई सारे लोगों की जाने गई हैं.

बयान में कहा गया है 4 अगस्त को लगातार हवाई हमले के बाद मुर्सुक में झड़पें बढ़ गईं. संयुक्त राष्ट्र के ट्रूस की उपेक्षा करके ईद उल-अजहा के मुस्लिम त्योहार के दिन भी लड़ाई जारी थी.

पढ़ें-कश्मीर मसले पर आज होगी UNSC की क्लोज्ड डोर बैठक

बयान में कहा गया है कि पश्चिम अफ्रीका के लगभग 6,426 लोग और लगभग 270 प्रवासी हिंसा की तीव्रता के कारण आंतरिक रूप से विस्थापित हो गए हैं.

संयुक्त राष्ट्र और मानवीय संस्थाएं इस क्षेत्र में लोगों को आपातकालीन सहायता प्रदान कर रहे हैं.

लंबे समय तक रहे शासक मुअम्मर गद्दाफी को 2011 में नाटो समर्थित विद्रोह में बेदखल करके मार दिए जाने के बाद से लीबिया उथल-पुथल से घिरा हुआ है.

त्रिपोली/लेबनानः गुरुवार को संयुक्त राष्ट्र ने जानकारी दी कि लीबिया के शहर मुर्जुक में सांप्रदायिक झड़पों में कम से कम 90 लोग मारे गए और 200 से अधिक घायल हो गए.

मानवीय मामलों के समन्वय कार्यालय (OCHA) का कहना है कि हिंसक झड़पों के परिणामस्वरूप कम से कम 90 नागरिक मारे गए और 200 से अधिक घायल हो गए.

इस महीने की शुरुआत में हुई हिंसक झड़पों और 4 अगस्त को दक्षिणी लीबिया के मुर्जुक क्षेत्र को निशाना बनाने वाले हवाई हमले के परिणामस्वरूप कई सारे लोगों की जाने गई हैं.

बयान में कहा गया है 4 अगस्त को लगातार हवाई हमले के बाद मुर्सुक में झड़पें बढ़ गईं. संयुक्त राष्ट्र के ट्रूस की उपेक्षा करके ईद उल-अजहा के मुस्लिम त्योहार के दिन भी लड़ाई जारी थी.

पढ़ें-कश्मीर मसले पर आज होगी UNSC की क्लोज्ड डोर बैठक

बयान में कहा गया है कि पश्चिम अफ्रीका के लगभग 6,426 लोग और लगभग 270 प्रवासी हिंसा की तीव्रता के कारण आंतरिक रूप से विस्थापित हो गए हैं.

संयुक्त राष्ट्र और मानवीय संस्थाएं इस क्षेत्र में लोगों को आपातकालीन सहायता प्रदान कर रहे हैं.

लंबे समय तक रहे शासक मुअम्मर गद्दाफी को 2011 में नाटो समर्थित विद्रोह में बेदखल करके मार दिए जाने के बाद से लीबिया उथल-पुथल से घिरा हुआ है.

Intro:Body:

ninty killed in clashes in libiyas murzug



लीबिया में सांप्रदायिक झड़पों में 90 मरे और 200 से अधिक घायल



लीबिया में सांप्रदायिक झड़पों और हवाई हमलों में 90 लोगों का जान गई. वर्ष 2011 में गद्दाफी के मारे जाने के बाद से लीबिया में अशांति बनी हुई है. पढ़ें पूरी खबर...



त्रिपोली/लेबनानः गुरुवार को संयुक्त राष्ट्र ने जानकारी दी कि लीबिया के शहर मुर्जुक में सांप्रदायिक झड़पों में कम से कम 90 लोग मारे गए और 200 से अधिक घायल हो गए.

मानवीय मामलों के समन्वय कार्यालय (OCHA) का कहना है कि हिंसक झड़पों के परिणामस्वरूप कम से कम 90 नागरिक मारे गए और 200 से अधिक घायल हो गए. इस महीने की शुरुआत में हुई हिंसक झड़पों और 4 अगस्त को दक्षिणी लीबिया के मुर्जुक क्षेत्र को निशाना बनाने वाले हवाई हमले के परिणामस्वरूप इतने लोगों का जान गई है.

बयान में कहा गया है 4 अगस्त को लगातार हवाई हमले के बाद मुर्सुक में झड़पें बढ़ गईं. संयुक्त राष्ट्र द्वारा ट्रूस की उपेक्षा करके ईद अल-अधा के मुस्लिम त्योहार के दिन भी लड़ाई जारी थी.

बयान में कहा गया है कि पश्चिम अफ्रीका के लगभग 6,426 लोग और लगभग 270 प्रवासी हिंसा की तीव्रता के कारण आंतरिक रूप से विस्थापित हो गए हैं.

संयुक्त राष्ट्र और मानवीय संस्थाएं इस क्षेत्र में लोगों को आपातकालीन सहायता प्रदान कर रहे हैं. 

जब लंबे समय तक रहे शासक मुअम्मर गद्दाफी को 2011 में नाटो समर्थित विद्रोह में बेदखल करके मार दिए जाने के बाद से लीबिया उथल-पुथल से घिरा हुआ है. 


Conclusion:
Last Updated : Sep 27, 2019, 3:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.