काहिरा : तुर्की में कोरोना के 1848 नए मामले सामने आए हैं और इस तरह देश में कोविड-19 के कुल मामले 1,35,569 हो गए हैं. वहीं ईरान में 1556 नए मामले सामने आए हैं और कुल मामले 1,04,691 हो गए हैं.
तुर्की स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, तुर्की में पिछले 24 घंटे में इस बीमारी से 48 लोगों की मौत हो गई है और इस तरह मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 3,689 हो गया है. देश में इस बीमारी से अब तक 86,396 स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं.
ईरान स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि शुक्रवार को देश में 1556 नए मामले सामने आए हैं, इस तरह देश में कुल मामले बढ़कर 1,04,691 हो गया है.
ईरान में एक दिन में 55 लोगों की मौत हो गई. देश में इस बीमारी से मरने वालों का आंकड़ा 6,541 हो गया है. अब 83,837 मरीज स्वस्थ होकर घरों को लौट चुके हैं वहीं अस्पताल में भर्ती 2711 की हालत गंभीर है.
सऊदी अरब में पिछले 24 घंटे में 1701 नए मामले सामने आए हैं और 10 लोगों की मौत हुई है. देश में अब कुल मरीजों का आंकड़ा 35,432 हो गया है वहीं 229 की मौत हुई है.
पढ़ें-पाकिस्तान में कोरोना वायरस के 1,764 नए मामले सामने आए
कतर में 1311 नए मामले के साथ कुल मरीजों की संख्या 20,201 हो गई है.
इजरायल में 55 नए मामलों के साथ कुल मरीजों का आंकड़ा 16,436 पहुंच गया है.