ETV Bharat / international

भ्रष्टाचार मामले को लेकर समझौता याचिका पर बातचीत कर रहे हैं नेतन्याहू - भ्रष्टाचार नेतन्याहू समझौता याचिका

इजराइल के पूर्व प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अपने खिलाफ चल रहे भ्रष्टाचार के मामलों में अब समझौता याचिका पर बातचीत कर रहे हैं.

Netanyahu
नेतन्याहू
author img

By

Published : Jan 16, 2022, 7:28 PM IST

तेल अवीव : इजराइल के पूर्व प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अपने खिलाफ चल रहे भ्रष्टाचार के मामलों में अब समझौता याचिका पर बातचीत कर रहे हैं. इस बातचीत में शामिल एक व्यक्ति ने रविवार को यह जानकारी दी.

इस व्यक्ति ने नाम नहीं उजागर करने की शर्त परबताया कि इस हफ्ते तक यह समझौता हो सकता है. इस व्यक्ति ने यह भी बताया कि समझौते के बाद नेतन्याहू इजराइल के राजनीतिक पटल से सालों के लिए बाहर हो सकते हैं और लिकुड पार्टी में शीर्ष नेतृत्व के लिए दौड़ का रास्ता साफ हो सकता है.

उसने बताया कि इस तरह का कोई भी समझौता नेतन्याहू को शर्मसार करने वाली लंबी सुनवाई से मुक्ति दिला देगा. हालांकि इस पर नेतन्याहू के प्रवक्ता ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.

पढ़ें :- इजराइली पीएम नेतन्याहू के खिलाफ जनाक्रोश, प्रदर्शनकारियों पर चले वाटरकैनन

नेतन्याहू पर तीन अलग-अलग मामलों में धोखाधड़ी, विश्वास तोड़ने और घूसखोरी का मुकदमा चल रहा है. हालांकि पूर्व प्रधानमंत्री और फिलहाल विपक्ष के नेता नेतन्याहू गलत काम करने से इनकार करते रहे हैं. बातचीत में शामिल जानकारी देने वाले व्यक्ति ने कहा कि समझौता याचिका पर सहमति बनी तो रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के आरोप वापस ले लिए जाएंगे और एक अन्य मामले को पूरी तरह खत्म कर दिया जाएगा.

(पीटीआई-भाषा)

तेल अवीव : इजराइल के पूर्व प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अपने खिलाफ चल रहे भ्रष्टाचार के मामलों में अब समझौता याचिका पर बातचीत कर रहे हैं. इस बातचीत में शामिल एक व्यक्ति ने रविवार को यह जानकारी दी.

इस व्यक्ति ने नाम नहीं उजागर करने की शर्त परबताया कि इस हफ्ते तक यह समझौता हो सकता है. इस व्यक्ति ने यह भी बताया कि समझौते के बाद नेतन्याहू इजराइल के राजनीतिक पटल से सालों के लिए बाहर हो सकते हैं और लिकुड पार्टी में शीर्ष नेतृत्व के लिए दौड़ का रास्ता साफ हो सकता है.

उसने बताया कि इस तरह का कोई भी समझौता नेतन्याहू को शर्मसार करने वाली लंबी सुनवाई से मुक्ति दिला देगा. हालांकि इस पर नेतन्याहू के प्रवक्ता ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.

पढ़ें :- इजराइली पीएम नेतन्याहू के खिलाफ जनाक्रोश, प्रदर्शनकारियों पर चले वाटरकैनन

नेतन्याहू पर तीन अलग-अलग मामलों में धोखाधड़ी, विश्वास तोड़ने और घूसखोरी का मुकदमा चल रहा है. हालांकि पूर्व प्रधानमंत्री और फिलहाल विपक्ष के नेता नेतन्याहू गलत काम करने से इनकार करते रहे हैं. बातचीत में शामिल जानकारी देने वाले व्यक्ति ने कहा कि समझौता याचिका पर सहमति बनी तो रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के आरोप वापस ले लिए जाएंगे और एक अन्य मामले को पूरी तरह खत्म कर दिया जाएगा.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.