ETV Bharat / international

नेतन्याहू ने लगवाया कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव का टीका - netanyahu gets vaccine

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव का टीका लगवाया, जिसका टेलीविजन पर सीधा प्रसारण किया गया.

coronavirus
बचाव का टीका
author img

By

Published : Dec 20, 2020, 6:35 AM IST

Updated : Dec 20, 2020, 4:26 PM IST

यरूशलम : इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव का टीका लगवाया, जिसका टेलीविजन पर सीधा प्रसारण किया गया. नेतन्याहू कोरोना वायरस रोधी टीका लगवाने वाले अपने देश के पहले व्यक्ति हैं.

प्रधानमंत्री ने लगवाया कोविड टीका.

इसके साथ ही वह दुनिया के उन चुनिंदा नेताओं में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने यह टीका लगवाया है. उन्होंने कहा कि वह खुद का उदाहरण पेश करने के लिए सबसे पहला टीका लगवाना चाहते थे और इसके जरिए लोगों को प्रेरित भी करना चाहते थे.

प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने देश में टीकाकरण प्रक्रिया की शुरुआत को इजराइल के लिए 'बहुत ही महान दिन' के रूप में स्वीकार किया.

टीका लेने से पहले शीबा मेडिकल सेंटर पर बैठे नेतन्याहू ने अपने दाहिने हाथ के आस्तीन को बांह पर चढ़ाकर कुछ मिनट तक बैठे रहे फिर वैक्सीन लगवाया. टीका लगवाने के बाद उन्होंने इसे खुशी का मौका बताते हुए कहा कि इजराइल अब एक बार फिर से सामान्य रूटीन शुरू कर पाएगा.

पढ़ें: कोवैक्स पहल : 190 देशों को उपलब्ध कराई जाएगी टीकों की 200 करोड़ खुराक

इजराइल में आज यानी रविवार (20 दिसंबर) से वैक्सीनेशन का काम शुरू हो जाएगा, जिसमें रविवार से सबसे पहले इजराइल में हेल्थ वर्कर्स और नर्सिंग होम में रहने वाले मेडिकल स्टाफ को वैक्सीनेशन देने की शुरुआत होगी.

बेंजामिन नेतन्याहू ने टीका लगवाने के बाद कहा, वे खुद का उदाहरण पेश करने के लिए सबसे पहला टीका लगवाना चाहते थे. उनका कहना है कि ऐसा करके वह लोगों को प्रेरित भी करना चाहते हैं.

यरूशलम : इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव का टीका लगवाया, जिसका टेलीविजन पर सीधा प्रसारण किया गया. नेतन्याहू कोरोना वायरस रोधी टीका लगवाने वाले अपने देश के पहले व्यक्ति हैं.

प्रधानमंत्री ने लगवाया कोविड टीका.

इसके साथ ही वह दुनिया के उन चुनिंदा नेताओं में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने यह टीका लगवाया है. उन्होंने कहा कि वह खुद का उदाहरण पेश करने के लिए सबसे पहला टीका लगवाना चाहते थे और इसके जरिए लोगों को प्रेरित भी करना चाहते थे.

प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने देश में टीकाकरण प्रक्रिया की शुरुआत को इजराइल के लिए 'बहुत ही महान दिन' के रूप में स्वीकार किया.

टीका लेने से पहले शीबा मेडिकल सेंटर पर बैठे नेतन्याहू ने अपने दाहिने हाथ के आस्तीन को बांह पर चढ़ाकर कुछ मिनट तक बैठे रहे फिर वैक्सीन लगवाया. टीका लगवाने के बाद उन्होंने इसे खुशी का मौका बताते हुए कहा कि इजराइल अब एक बार फिर से सामान्य रूटीन शुरू कर पाएगा.

पढ़ें: कोवैक्स पहल : 190 देशों को उपलब्ध कराई जाएगी टीकों की 200 करोड़ खुराक

इजराइल में आज यानी रविवार (20 दिसंबर) से वैक्सीनेशन का काम शुरू हो जाएगा, जिसमें रविवार से सबसे पहले इजराइल में हेल्थ वर्कर्स और नर्सिंग होम में रहने वाले मेडिकल स्टाफ को वैक्सीनेशन देने की शुरुआत होगी.

बेंजामिन नेतन्याहू ने टीका लगवाने के बाद कहा, वे खुद का उदाहरण पेश करने के लिए सबसे पहला टीका लगवाना चाहते थे. उनका कहना है कि ऐसा करके वह लोगों को प्रेरित भी करना चाहते हैं.

Last Updated : Dec 20, 2020, 4:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.