काहिरा: मिस्र की राजधानी काहिरा के बाहरी इलाके में पुलिस के साथ मुठभेड़ में मुस्लिम ब्रदरहुड के छह सदस्य मारे गए.
गृह मंत्रालय ने एक संक्षिप्त बयान में मंगलवार को बताया कि पुलिस की राजधानी के दक्षिणपश्चिमी हिस्से में आतंकवादी समूह के साथ मुठभेड़ हुई. उसने समूह पर कई आतंकवादी हमलों की योजनाएं बनाने का आरोप लगाया.
मिस्र के कई शहरों में शुक्रवार और शनिवार को राष्ट्रपति अब्देल फतह-अल-सिसी के खिलाफ प्रदर्शनों के बाद यह घोषणा की गई.
पढे़ंः इराक : कर्बला के बाहर बस में बम धमाका, 12 लोगों की मौत
सरकारी मीडिया ने मुस्लिम ब्रदरहुड पर प्रदर्शनकारियों को भड़काने का आरोप लगाया.
गौरतलब है कि 2013 में ब्रदरहुड के निर्वाचित राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी के सैन्य तख्तापलट के बाद से इस्लामिक समूह प्रतिबंधित है और उसे आतंकवादी समूह घोषित कर रखा है.