सना : यमन में दक्षिणी अलगाववादी समूह के लिए एक सैन्य परेड में बैलिस्टिक मिसाइल हमला हुआ, जिसमें छह सैनिकों और तीन बच्चों की मौत हो गई.
समूह के प्रवक्ता मगल अल-शोबी ने फोन पर बताया कि धाले प्रांत की राजधानी में एक फुटबॉल मैदान पर नई भर्तियों के वास्ते एक परेड चल रही थी कि इसी दौरान यह हमला हुआ.
दक्षिणी अलगाववादी सऊदी के नेतृत्व वाले गठबंधन से जुड़े हुए है जो यमन के हाउती विद्रोहियों से लड़ाई लड़ रहा है.
प्रवक्ता ने बताया कि विस्फोट में आम नागरिकों समेत 20 से अधिक लोग घायल हुए है. उन्होंने हमले के लिए हाउती को जिम्मेदार ठहराया है.
पढ़ें : यमन के हवाई हमले 100 से अधिक लोग मारे गए : रेड क्रॉस
विद्रोही समूह से इस संबंध में तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है.