ETV Bharat / international

कोरोना संकट : कुवैत नहीं जा सकेंगे भारत के लोग, 29 अन्य देशों पर भी रोक

कोरोना संकट के मद्देनजर कुवैत सरकार ने भारत, पाक, बांग्लादेश और चीन सहित 30 से अधिक देशों के यात्रियों के प्रवेश पर रोक लगा दी है. बता दें कुवैत में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 450 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

kuwait bars entry of passengers
कुवैत नहीं जा सकेंगे भारत के लोग
author img

By

Published : Aug 2, 2020, 3:41 PM IST

कुवैत सिटी : कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के कारण दुनिया के 185 से अधिक देश प्रभावित हैं. इनमें से एक मध्य पूर्व का देश कुवैत भी है. कई देशों में महामारी की रोकथाम के लिए लॉकडाउन जैसे विकल्पों का सहारा लिया जा रहा है. हालांकि, लॉकडाउन के कारण उपजे आर्थिक संकट को देखते हुए रियायतें भी दी जा रही हैं. ताजा घटनाक्रम में कुवैत ने भी अंतरराष्ट्रीय विमान सेवाओं को शुरू करने का फैसला लिया है. हालांकि, कुवैत ने भारत, पाक और चीन समेत 30 देशों के यात्रियों के प्रवेश पर रोक लगा दी है. यानी फिलहात, भारतीय नागरिक कुवैत में प्रवेश नहीं कर पाएंगे.

दरअसल, कोरोना संकट के कारण मार्च के बाद से कुवैत ने अंतरराष्ट्रीय विमानों पर पाबंदी लगा दी थी. सिविल एविएशन महानिदेशालय ने सभी एयरलाइंस को इसे पालन करने का निर्देश दिया है. इस संबंध में एक दिशानिर्देश जारी किया है.

नए दिशानिर्देशों के मुताबिक भारत, ईरान, चीन, ब्राजील, कोलंबिया, आर्मेनिया, बांग्लादेश, फिलीपींस, सीरिया, स्पेन, सिंगापुर, बोस्निया और हर्जेगोविना के लोग कुवैत में प्रवेश नहीं कर सकेंगे.

जिन देशों के यात्रियों पर प्रतिबंध लगाए गए हैं उनमें श्रीलंका, नेपाल, इराक, मैक्सिको, इंडोनेशिया, चिली, पाकिस्तान, मिस्र, लेबनान, हांगकांग, इटली उत्तर मैसेडोनिया, मोल्दोवा, पनामा, बेरुत, सर्बिया मोंटेनेग्रो, डोमिनिकन गणराज्य और कोसोवो भी शामिल हैं.

खलीज टाइम्स में प्रकाशित खबर के मुताबिक प्रतिबंधों की घोषणा उसी दिन की गई, जब कुवैत में व्यावसायिक उड़ानों को आंशिक रूप से दोबारा शुरू करने का फैसला लिया था. अधिकारियों ने बताया है कि शनिवार से शुरू हुई व्यावसायिक उड़ानों के लिए कुवैत अंतरराष्ट्रीय हवाइअड्डे का संचालन कुल यात्री क्षमता के बदले सिर्फ 30 फीसदी पर किया जा रहा है. यात्रियों की क्षमता आने वाले दिनों में बढ़ाई जा सकती है.

सरकारी आदेश के मुताबिक इन 30 देशों से आने वाले किसी भी यात्री को कुवैत में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. अगली सूचना तक प्रतिबंध के दायरे में वह लोग भी शामिल होंगे जो यात्रा की तारीख से 14 दिन पहले से कुवैत में हैं.

पढ़ें :कुवैत ने शुरू की विमान सेवा, भारत समेत सात देशों पर रोक

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, कुवैत में रविवार तक कोरोना वायरस के 67,448 मामले दर्ज किए हैं. इनमें से 453 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 8400 से अधिक केस एक्टिव हैं.

कुवैत सिटी : कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के कारण दुनिया के 185 से अधिक देश प्रभावित हैं. इनमें से एक मध्य पूर्व का देश कुवैत भी है. कई देशों में महामारी की रोकथाम के लिए लॉकडाउन जैसे विकल्पों का सहारा लिया जा रहा है. हालांकि, लॉकडाउन के कारण उपजे आर्थिक संकट को देखते हुए रियायतें भी दी जा रही हैं. ताजा घटनाक्रम में कुवैत ने भी अंतरराष्ट्रीय विमान सेवाओं को शुरू करने का फैसला लिया है. हालांकि, कुवैत ने भारत, पाक और चीन समेत 30 देशों के यात्रियों के प्रवेश पर रोक लगा दी है. यानी फिलहात, भारतीय नागरिक कुवैत में प्रवेश नहीं कर पाएंगे.

दरअसल, कोरोना संकट के कारण मार्च के बाद से कुवैत ने अंतरराष्ट्रीय विमानों पर पाबंदी लगा दी थी. सिविल एविएशन महानिदेशालय ने सभी एयरलाइंस को इसे पालन करने का निर्देश दिया है. इस संबंध में एक दिशानिर्देश जारी किया है.

नए दिशानिर्देशों के मुताबिक भारत, ईरान, चीन, ब्राजील, कोलंबिया, आर्मेनिया, बांग्लादेश, फिलीपींस, सीरिया, स्पेन, सिंगापुर, बोस्निया और हर्जेगोविना के लोग कुवैत में प्रवेश नहीं कर सकेंगे.

जिन देशों के यात्रियों पर प्रतिबंध लगाए गए हैं उनमें श्रीलंका, नेपाल, इराक, मैक्सिको, इंडोनेशिया, चिली, पाकिस्तान, मिस्र, लेबनान, हांगकांग, इटली उत्तर मैसेडोनिया, मोल्दोवा, पनामा, बेरुत, सर्बिया मोंटेनेग्रो, डोमिनिकन गणराज्य और कोसोवो भी शामिल हैं.

खलीज टाइम्स में प्रकाशित खबर के मुताबिक प्रतिबंधों की घोषणा उसी दिन की गई, जब कुवैत में व्यावसायिक उड़ानों को आंशिक रूप से दोबारा शुरू करने का फैसला लिया था. अधिकारियों ने बताया है कि शनिवार से शुरू हुई व्यावसायिक उड़ानों के लिए कुवैत अंतरराष्ट्रीय हवाइअड्डे का संचालन कुल यात्री क्षमता के बदले सिर्फ 30 फीसदी पर किया जा रहा है. यात्रियों की क्षमता आने वाले दिनों में बढ़ाई जा सकती है.

सरकारी आदेश के मुताबिक इन 30 देशों से आने वाले किसी भी यात्री को कुवैत में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. अगली सूचना तक प्रतिबंध के दायरे में वह लोग भी शामिल होंगे जो यात्रा की तारीख से 14 दिन पहले से कुवैत में हैं.

पढ़ें :कुवैत ने शुरू की विमान सेवा, भारत समेत सात देशों पर रोक

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, कुवैत में रविवार तक कोरोना वायरस के 67,448 मामले दर्ज किए हैं. इनमें से 453 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 8400 से अधिक केस एक्टिव हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.