अबू धाबी : इजरायल से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की पहली व्यावसायिक उड़ान आज संचालित की गई. इसमें ट्रंप के सहयोगी कुशनर समेत एक विशेष प्रतिनिधिमंडल ने भी यात्रा की. कुशनर ने कहा, 'हमने अभी-अभी एक ऐतिहासिक उड़ान पूरी की है, जो इज़राइल से अरब की खाड़ी देश की पहली व्यावसायिक उड़ान है.'
इससे पहले रविवार को ह्वाइट हाउस के सलाहकार जारेड कुशनर ने राजनयिक संबंध स्थापित करने को लेकर हाल ही में इजराइल और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) द्वारा किये गये समझौते को एक ऐतिहासिक सफलता करार दिया था.
गौरतलब है कि इजराइल और संयुक्त अरब अमीरात के बीच पहली ऐतिहासिक व्यावसायिक उड़ान सोमवार को बेन गुरियन हवाईअड्डे से उड़कर अबु धाबी पहुंची. अमेरिकी मध्यस्थता से दोनों देशों के रिश्ते सामान्य होने लगे हैं. इस उड़ान में अमेरिका और इजराइल के शीर्ष स्तर के अधिकारी भी अबु धाबी आए हैं.
इजराइल और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने 13 अगस्त को घोषणा की थी कि वे अमेरिका की मध्यस्थता से हुए समझौते के तहत पूर्ण कूटनीतिक संबंधों को स्थापित कर रहे हैं. इस समझौते के तहत इजराइल को पश्चिम तट के कुछ हिस्सों को अपने अधिकार क्षेत्र में मिलाने की अपनी योजना पर रोक लगानी है.
इस कदम को बड़ी कामयाबी के तौर पर देखा जा रहा है क्योंकि इजराइली राष्ट्रीय विमानन कंपनी, एल अल का विमान सऊदी अरब के हवाई क्षेत्र से होकर गुजरा. विश्लेषक इसे खाड़ी देशों द्वारा इजराइल को स्वीकार किए जाने और संभवत : उस क्षेत्र में अन्य 'मित्रवत देशों' के साथ रिश्तों के सामान्य होने के तौर पर देख रहे हैं.
इजरायल के प्रधानमंत्री कार्यालय के एक बयान ने प्रस्थान से आगे कहा, बैठकें नागरिक और आर्थिक क्षेत्रों से संबंधित मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करेंगी.इजरायल के प्रधानमंत्री के अनुसार, कूटनीति, वित्त, विमानन और प्रवेश वीजा, स्वास्थ्य, संस्कृति और पर्यटन, अंतरिक्ष, विज्ञान और निवेश, नवाचार और व्यापार के क्षेत्रों में इजरायल, इमरती और अमेरिकी प्रतिनिधियों से बने कामकाजी समूहों में चर्चा की जाएगी.
इस यात्रा पर प्रतिनिधिमंडल के प्रमुखों के बीच अबू धाबी में एक त्रिपक्षीय बैठक होगी. इजरायल के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रमुख मीर बेन शब्बत, अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओ'ब्रायन और वरिष्ठ अमेरिकी राष्ट्रपति सलाहकार कुशनेर, और यूएई के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शेख तहन्नौं बिन जायद अल नाहयान शामिल होंगे.
इजरायल के प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख मीर बेन शब्बत ने प्रस्थान से पहले एक बयान में कहा कि हमारा लक्ष्य बहुत विस्तृत क्षेत्रों में संबंधों को बढ़ावा देने के लिए एक संयुक्त कार्य योजना प्राप्त करना है.
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को कहा कि उनके देश ने संबंधों को सामान्य बनाने पर कई और अरब राज्यों के साथ गुप्त वार्ता की. कुशनर और ओ'ब्रायन के साथ यरुशलम में संयुक्त टिप्पणी के दौरान नेतन्याहू ने कहा, अरब और मुस्लिम नेताओं के साथ कई और असंबद्ध बैठकें हुई हैं.