ETV Bharat / international

ट्रंप के मध्य-पूर्व योजना लाने के बाद इजरायल-फिलिस्तीन के बीच हिंसा बढ़ी - वेस्ट बैंक में प्रदर्शनकारियों के साथ संघर्ष

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मध्यपूर्व शांति योजना लाने बाद से ही इजरायल और फिलिस्तीन में तनाव बढ़ गया है और लगातार हिंसक घटनाएं बढ़ रही है. पढ़ें विस्तार से.

etv bharat
डोनाल्ड ट्रंप
author img

By

Published : Feb 7, 2020, 5:36 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 1:14 PM IST

यरुशलम : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा मध्य-पूर्व शांति योजना लाने के एक हफ्ते बाद इजरायल-फिलिस्तीन हिंसा में तीन लोगों की मौत से वृद्धि हुई है. इस हिंसा की चपेट में आने से एक दर्जन इजरायली सैनिक घायल हो गए हैं.

योजना से हमलों में वृद्धि हुई हो रही है, जिसे एक लंबा कदम माना जा रहा है, क्योंकि यह योजना इजरायल के पक्ष में है. इस योजना को फिलिस्तीनियों ने खारिज कर दिया है.

बता दें कि शकीर मैदान पर हिंसा की आशंका जताई गई है. योजना ने इजरायली राष्ट्रवादियों द्वारा वेस्ट बैंक के कुछ हिस्सों में हिंसा को उकसाने का काम किया है. बता दें कि फिलिस्तीनियों को अपने राज्य की भूमि के लिए उम्मीद है.

गौरतलब है कि गुरुवार को इस महीने का सबसे हिंसा पूर्ण दिन था इस सबसे अधिक विस्फोट हुए हैं.

इजराइली सेना ने कहा, दिन के शुरुआत में ही एक फिलिस्तीनी मोटर चालक ने अपनी कार को इजरायली सैनिकों के समूह में लड़ा दिया, जिससे 12 लोग घायल हो गए.

फिलिस्तीनी अस्पताल के अधिकारियों के अनुसार, वेस्ट बैंक में इजरायली सैनिकों के साथ हुए संघर्ष के बाद दो फिलिस्तीनियों की मौत हो गई.
बाद में इजरायली पुलिस ने कहा कि उन्होंने एक फिलिस्तीनी की गोली मारकर हत्याकर दी, जिसने यरुशलम के ओल्ड सिटी में एक अधिकारी को घायल कर दिया.

फिलिस्तीनी अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि वेस्ट बैंक शहर जेनिन में झड़पों में एक 19 वर्षीय की मौत हो गई. टकराव में छह अन्य घायल हो गए. जेनिन में भी एक अलग घटना में, फिलिस्तीनी सुरक्षा बल के एक सदस्य की मृत्यु हो गई जिसे इजरायली सेना ने गोली मार दिया था.

गौरतलब है कि बुधवार को वेस्ट बैंक में प्रदर्शनकारियों के साथ संघर्ष के दौरान इजरायली बलों द्वारा 17 वर्षीय फिलिस्तीनी की गोली मारकर हत्या करने के कुछ ही घंटे बाद यह हिंसा हुई.

कॉनरिकस ने कहा कि गाजा से यरुशलम में हमला करना, जेनिन में शत्रुतापूर्ण गतिविधि के संकेत है. उन्होंने कहा कि हम स्थिति की जटिलता को समझते हुए स्थिति को आगे बढ़ाने की कोशिश नहीं कर रहे हैं और ट्रंप की योजना को हिंसा स्थिति से जुड़ने से रोकना है.

यरुशलम की पहली घटना तब हुई जब सैनिक शैक्षिक विरासत की यात्रा पर बाहर निकले थे. उस दौरान एक वाहन ने उनकी कार को टक्कर मारकर भाग निकाला, हालांकि इस हमलें की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है.

बता दें कि आतंकवादी समूह इस्लामिक जिहाद ने इस घटना पर ट्रंप की योजना पर एक नए टकराव की शुरुआत के रूप में प्रशंसा की.

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमलावर को गिरफ्तार करने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ समय की बात है - और ज्यादा समय नहीं है जब हम उसे गिरफ्तार कर लेंगे.

पढ़ें : इजराइल-फलस्तीन संघर्ष : एक सदी पुरानी है इस दुश्मनी की दास्तां

बता दें कि ट्रंप ने पिछल सप्ताह मध्यपूर्व शांति के लिए योजना लाए हैं. इसके मुताबिक यरुशलम इजरायल की राजधानी रहेगी और फिलिस्तीन को पूर्वी येरुशलम राजधानी बनाने के लिए कहा गया है, हालांकि ट्रंप के इस योजना को फिलिस्तिनियों के बकवास कहकर खारिज कर इसका विरोध शुरू कर दिया है.

यरुशलम : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा मध्य-पूर्व शांति योजना लाने के एक हफ्ते बाद इजरायल-फिलिस्तीन हिंसा में तीन लोगों की मौत से वृद्धि हुई है. इस हिंसा की चपेट में आने से एक दर्जन इजरायली सैनिक घायल हो गए हैं.

योजना से हमलों में वृद्धि हुई हो रही है, जिसे एक लंबा कदम माना जा रहा है, क्योंकि यह योजना इजरायल के पक्ष में है. इस योजना को फिलिस्तीनियों ने खारिज कर दिया है.

बता दें कि शकीर मैदान पर हिंसा की आशंका जताई गई है. योजना ने इजरायली राष्ट्रवादियों द्वारा वेस्ट बैंक के कुछ हिस्सों में हिंसा को उकसाने का काम किया है. बता दें कि फिलिस्तीनियों को अपने राज्य की भूमि के लिए उम्मीद है.

गौरतलब है कि गुरुवार को इस महीने का सबसे हिंसा पूर्ण दिन था इस सबसे अधिक विस्फोट हुए हैं.

इजराइली सेना ने कहा, दिन के शुरुआत में ही एक फिलिस्तीनी मोटर चालक ने अपनी कार को इजरायली सैनिकों के समूह में लड़ा दिया, जिससे 12 लोग घायल हो गए.

फिलिस्तीनी अस्पताल के अधिकारियों के अनुसार, वेस्ट बैंक में इजरायली सैनिकों के साथ हुए संघर्ष के बाद दो फिलिस्तीनियों की मौत हो गई.
बाद में इजरायली पुलिस ने कहा कि उन्होंने एक फिलिस्तीनी की गोली मारकर हत्याकर दी, जिसने यरुशलम के ओल्ड सिटी में एक अधिकारी को घायल कर दिया.

फिलिस्तीनी अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि वेस्ट बैंक शहर जेनिन में झड़पों में एक 19 वर्षीय की मौत हो गई. टकराव में छह अन्य घायल हो गए. जेनिन में भी एक अलग घटना में, फिलिस्तीनी सुरक्षा बल के एक सदस्य की मृत्यु हो गई जिसे इजरायली सेना ने गोली मार दिया था.

गौरतलब है कि बुधवार को वेस्ट बैंक में प्रदर्शनकारियों के साथ संघर्ष के दौरान इजरायली बलों द्वारा 17 वर्षीय फिलिस्तीनी की गोली मारकर हत्या करने के कुछ ही घंटे बाद यह हिंसा हुई.

कॉनरिकस ने कहा कि गाजा से यरुशलम में हमला करना, जेनिन में शत्रुतापूर्ण गतिविधि के संकेत है. उन्होंने कहा कि हम स्थिति की जटिलता को समझते हुए स्थिति को आगे बढ़ाने की कोशिश नहीं कर रहे हैं और ट्रंप की योजना को हिंसा स्थिति से जुड़ने से रोकना है.

यरुशलम की पहली घटना तब हुई जब सैनिक शैक्षिक विरासत की यात्रा पर बाहर निकले थे. उस दौरान एक वाहन ने उनकी कार को टक्कर मारकर भाग निकाला, हालांकि इस हमलें की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है.

बता दें कि आतंकवादी समूह इस्लामिक जिहाद ने इस घटना पर ट्रंप की योजना पर एक नए टकराव की शुरुआत के रूप में प्रशंसा की.

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमलावर को गिरफ्तार करने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ समय की बात है - और ज्यादा समय नहीं है जब हम उसे गिरफ्तार कर लेंगे.

पढ़ें : इजराइल-फलस्तीन संघर्ष : एक सदी पुरानी है इस दुश्मनी की दास्तां

बता दें कि ट्रंप ने पिछल सप्ताह मध्यपूर्व शांति के लिए योजना लाए हैं. इसके मुताबिक यरुशलम इजरायल की राजधानी रहेगी और फिलिस्तीन को पूर्वी येरुशलम राजधानी बनाने के लिए कहा गया है, हालांकि ट्रंप के इस योजना को फिलिस्तिनियों के बकवास कहकर खारिज कर इसका विरोध शुरू कर दिया है.

Intro:Body:

Jerusalem: A spike in Israeli-Palestinian violence on Thursday left at least three Palestinians killed and a dozen Israeli troops wounded in a rash of attacks and clashes a week after the Trump administration released its long-anticipated Mideast plan.

The new spate of attacks places the plan — which was already considered a long-shot because it greatly favors Israel and was rejected outright by the Palestinians — on even shakier ground, and sparked fears of a return to deadly rounds of violence of the past. The plan has sparked calls by Israeli nationalists for Israel to annex parts of the West Bank — land Palestinians want for their hoped-for state — and has set off tensions in the region.

But they erupted more fiercely Thursday, in the deadliest day of violence in months.

Early in the day, a Palestinian motorist slammed his car into a group of Israeli soldiers, wounding 12 before fleeing the scene, the Israeli military said. In the West Bank, two Palestinians died after clashes broke out with Israeli troops, according to Palestinian hospital officials.

And later, Israeli police said they shot and killed a Palestinian who opened fire at forces in Jerusalem's Old City, lightly wounding an officer.

Palestinian hospital officials said a 19-year-old was killed in clashes in the West Bank city of Jenin. Six others were wounded in the confrontation. In a separate incident also in Jenin, a member of the Palestinian security forces who was shot by Israeli troops later died. That violence came just hours after Israeli forces shot and killed a 17-year-old Palestinian during clashes with demonstrators elsewhere in the West Bank on Wednesday.

“Attacks from Gaza, an attack in Jerusalem, signs of a rise in hostile activity in Jenin. Yesterday friction in Hebron. We are not trying to escalate the situation while understanding the complexity and sensitivity of the situation,” Conricus said, stopping short of directly linking the spate of violence to Trump's plan.

In the first Jerusalem incident, the troops were out on a late-night “educational heritage tour,” walking near a popular entertainment district in Jerusalem when the motorist rammed his car into them and fled.

While it did not claim responsibility for the attack, the Islamic Jihad militant group praised the car ramming as “the beginning of a new confrontation over Trump’s plan.”

Israeli Prime Minister Benjamin Netanyahu vowed to have the assailant apprehended. “It's just a matter of time — and not much time,” he said in a statement.

Such acts of violence were common in Jerusalem during a low-level wave of near-daily attacks over the last decade, but they tapered off and car rammings have become infrequent in recent years.

Jenin governor Akram Rajoub said the 19-year-old casualty was a student at an academy that trains budding police officers, and was throwing stones at the troops.

Also Thursday, Israel struck Hamas positions in the Gaza Strip after three mortar shells were fired at Israel. There was no immediate report of injuries on either side.

Unveiled last week at the White House with much fanfare, Trump’s plan envisions a disjointed Palestinian state that turns over key parts of the West Bank to Israel. It sides with Israel on key contentious issues that have bedeviled past peace efforts, including borders and the status of Jerusalem and Jewish West Bank settlements, and attaches nearly impossible conditions for granting the Palestinians their hoped-for state.

The plan was greeted ecstatically in Israel, with Netanyahu vowing to speed ahead with annexing parts of the West Bank. But under pressure from the U.S. administration he appears to be scaling back on that promise.

The Palestinians dismissed the plan as “nonsense” and have promised to resist it.

The Palestinians, as well as much of the international community, view the settlements in the West Bank and annexed east Jerusalem — territories seized by Israel in the 1967 war — as illegal and a major obstacle to peace.


Conclusion:
Last Updated : Feb 29, 2020, 1:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.