यरूशलम : इजराइल सरकार (israel government) ने कहा कि देश के अरब क्षेत्र में हिंसा की घटनाओं को रोकने के लिए सेना एवं शीन बेट आंतरिक सुरक्षा एजेंसी की भर्ती की जा रही है.
उन्होंने कहा कि देश में अरब अल्पसंख्यक हाल के वर्षों में हिंसक अपराध से प्रभावित हुए हैं. हत्या दर देश की आबादी में उनके प्रतिशत से कहीं अधिक है.
विशेष मंत्री समिति बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट (Prime Minister Naftali Bennett) ने कहा कि हिंसा अब चरम पर पहुंच गई है. उनकी सरकार इसे गंभीरता पूर्वक ले रही है.
(पीटीआई-भाषा)