ETV Bharat / international

बगदादी के बाद IS को मिला नया नेता - आईएस को मिला नया नेता

अबू बक्र अल बगदादी के मारे जाने के बाद आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने अपने नए नेता का एलान किया है. जानें पूरा विवरण

अबू बक्र अल बगदादी
author img

By

Published : Oct 31, 2019, 9:54 PM IST

Updated : Oct 31, 2019, 10:20 PM IST

हैदराबाद : अबू बक्र अल बगदादी के मारे जाने के बाद आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने अपने नए नेता का एलान किया है. अबी इब्राहिम अल-हाशमी अल-कुरैशी (Abi Ibrahim al-Hashimi al-Qurashi) को आईएस का अगला नेता चुना गया है.

गौरतलब है कि सीरिया के इदलिब प्रांत में अमेरिकी सेना ने बगदादी का खात्मा करने के लिए एक ऑपरेशन चलाया था. जिसमें बगदादी मारा गया था.

अमेरिका के मुताबिक, बगदादी कमांडो से घिर चुका था, जिसके बाद उसने अपने आप को उड़ा लिया था. तब उसके साथ उसके बेटे भी मौजूद थे.

अल बगदादी कैसे मारा गया, अमेरिका ने जारी किया ये वीडियो

इसके बाद अमेरिका ने सीरिया में बगदादी को मारने के लिए अमेरिकी सैनिकों ने जो ऑपरेशन चलाया था, उसके कुछ हिस्से का वीडियो जारी किया है.

हैदराबाद : अबू बक्र अल बगदादी के मारे जाने के बाद आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने अपने नए नेता का एलान किया है. अबी इब्राहिम अल-हाशमी अल-कुरैशी (Abi Ibrahim al-Hashimi al-Qurashi) को आईएस का अगला नेता चुना गया है.

गौरतलब है कि सीरिया के इदलिब प्रांत में अमेरिकी सेना ने बगदादी का खात्मा करने के लिए एक ऑपरेशन चलाया था. जिसमें बगदादी मारा गया था.

अमेरिका के मुताबिक, बगदादी कमांडो से घिर चुका था, जिसके बाद उसने अपने आप को उड़ा लिया था. तब उसके साथ उसके बेटे भी मौजूद थे.

अल बगदादी कैसे मारा गया, अमेरिका ने जारी किया ये वीडियो

इसके बाद अमेरिका ने सीरिया में बगदादी को मारने के लिए अमेरिकी सैनिकों ने जो ऑपरेशन चलाया था, उसके कुछ हिस्से का वीडियो जारी किया है.

ZCZC
URG GEN GEN INT INT
.BEIRUT FGN56
NEWSALERT-ISIS-BAGHDADI 2
         Islamic State names new leader as Abi Ibrahim al-Hashimi al-Qurashi: statement. (AFP)
CPS
10312059
NNNN
Last Updated : Oct 31, 2019, 10:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.