ETV Bharat / international

आतंकवाद के आरोपों में गिरफ्तार इराक का मिलिशिया कमांडर कोर्ट के आदेश के बाद रिहा - Iraqi militia commander released

आतंकवाद के आरोपों में गिरफ्तार किए गए इराक के मिलिशिया कमांडर को रिहा कर दिया गया है. 27 मई को कासिम महमूद मुसलिह को गिरफ्तार किया गया था.

released
released
author img

By

Published : Jun 9, 2021, 9:23 PM IST

बगदाद : इराक के एक मिलिशिया कमांडर को बुधवार को एक न्यायाधीश के आदेश के बाद रिहा कर दिया गया. पिछले महीने उसे गिरफ्तार किए जाने के बाद सरकार और अर्धसैनिक बलों के बीच तनाव पैदा हो गया था.

कासिम महमूद मुसलिह की रिहाई के बाद बगदाद के सेंट्रल जदरिया ब्रिज पर उसके समर्थकों ने उससे गले मिलकर बधाई दी और तस्वीरें खिंचवाईं.

इराक के दो अधिकारियों ने कहा कि सुबह आठ बजे मुसलिह रिहा किया गया, जिसके बाद उसे उसके गृह नगर करबला ले जाया गया, जहां उसके समर्थकों ने उसका स्वागत किया.

मुसलिह अंबार प्रांत में पॉपुलर मोबिलाइजेशन फोर्सेज (पीएमएफ) का प्रमुख है. न्यायिक जांच के बाद 27 मई को उसे आतंकवाद के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया था.

पढ़ें :- बुल्गारिया वायु सेना का मिग-29 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट लापता

मुसलिह की गिरफ्तारी के बाद पीएमएफ से संबद्ध बलों ने प्रधानमंत्री मुस्तफा अल-कदीमी के मुख्यालय का घेराव कर लिया था, जिसके बाद तनाव पैदा हो गया था और हिंसा की आशंका जतायी जाने लगी थी.

(एपी)

बगदाद : इराक के एक मिलिशिया कमांडर को बुधवार को एक न्यायाधीश के आदेश के बाद रिहा कर दिया गया. पिछले महीने उसे गिरफ्तार किए जाने के बाद सरकार और अर्धसैनिक बलों के बीच तनाव पैदा हो गया था.

कासिम महमूद मुसलिह की रिहाई के बाद बगदाद के सेंट्रल जदरिया ब्रिज पर उसके समर्थकों ने उससे गले मिलकर बधाई दी और तस्वीरें खिंचवाईं.

इराक के दो अधिकारियों ने कहा कि सुबह आठ बजे मुसलिह रिहा किया गया, जिसके बाद उसे उसके गृह नगर करबला ले जाया गया, जहां उसके समर्थकों ने उसका स्वागत किया.

मुसलिह अंबार प्रांत में पॉपुलर मोबिलाइजेशन फोर्सेज (पीएमएफ) का प्रमुख है. न्यायिक जांच के बाद 27 मई को उसे आतंकवाद के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया था.

पढ़ें :- बुल्गारिया वायु सेना का मिग-29 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट लापता

मुसलिह की गिरफ्तारी के बाद पीएमएफ से संबद्ध बलों ने प्रधानमंत्री मुस्तफा अल-कदीमी के मुख्यालय का घेराव कर लिया था, जिसके बाद तनाव पैदा हो गया था और हिंसा की आशंका जतायी जाने लगी थी.

(एपी)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.