तेहरान : ईरान की इस्लामिक रेवोल्यूशन गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) ने घोषणा की है कि वह हिंद महासागर में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए एक स्थाई बेस स्थापित करने की योजना बना रहा है.
आईआरजीसी नेवी कमांडर रियर एडमिरल अलिरेजा तंगसिरी ने बताया कि ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामनेई ने आईआरजीसी को समुद्र में स्थाई बेस बनाने का काम सौंपा है.
आईआरजीसी के मुताबिक मार्च 2021 के अंत तक हिंद महासागर में एक स्थाई बेस बनाने की योजना है.
आईआरजीसी के कमांडर ने कहा कि समुद्री लुटेरों और कुछ विदेशी जहाजों ने देश के दक्षिणी समुद्र में गड़बड़ी पैदा करने की कोशिश की है, इसलिए ओमान और हिंद महासागर में अपना बेस बनाकर वह इस तरह का मौका किसी को भी नहीं देना चाहते हैं.