ETV Bharat / international

ईरान : एलएनजी प्लांट में लगी आग, कारणों की हो रही पड़ताल

author img

By

Published : Jul 14, 2020, 10:50 AM IST

ईरान में गैस का उत्पादन करने वाले एक संयंत्र में आग लग गई. संयंत्र में आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है. कुछ महीने पहले भी ईरान के दो संयंत्रों में आग लगने की खबर सामने आई थी.

Fire breaks out
एलएनजी प्लांट में लगी आग

तेहरान : पूर्वोत्तर ईरान के शहर फरीमान में गैस का उत्पादन करने वाले एक संयंत्र के ऊपरी भवन में आग लग गई.

प्रेस टीवी समाचार चैनल के अनुसार आग लगने के कारणों का कुछ पता नहीं लग पाया है.

इसके पहले भी जुलाई की शुरुआत में नातान्ज के एक यूरेनियम संवर्धन में भी आग लग गई थी.

पढ़े : इजराइली साइबर हमले से लगी थी ईरानी परमाणु संवर्धन केंद्र में आग : रिपोर्ट

इससे पहले भी बीते 26 जून को तेहरान के पूर्व में एक सैन्य स्थल के पास गैस भंडारण टैंक में आग लगने की सूचना मिली थी.

तेहरान : पूर्वोत्तर ईरान के शहर फरीमान में गैस का उत्पादन करने वाले एक संयंत्र के ऊपरी भवन में आग लग गई.

प्रेस टीवी समाचार चैनल के अनुसार आग लगने के कारणों का कुछ पता नहीं लग पाया है.

इसके पहले भी जुलाई की शुरुआत में नातान्ज के एक यूरेनियम संवर्धन में भी आग लग गई थी.

पढ़े : इजराइली साइबर हमले से लगी थी ईरानी परमाणु संवर्धन केंद्र में आग : रिपोर्ट

इससे पहले भी बीते 26 जून को तेहरान के पूर्व में एक सैन्य स्थल के पास गैस भंडारण टैंक में आग लगने की सूचना मिली थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.