ETV Bharat / international

Dubai ruler divorce : पूर्व पत्नी को मिलेंगे 55 करोड़ पाउंड, ब्रिटिश अदालत से सबसे महंगा तलाक - Princess Haya phone hacking

दुबई के शासक को तलाक (Dubai ruler divorce) के बाद पूर्व पत्नी को 55 करोड़ पाउंड देने होंगे. यह ब्रिटिश इतिहास का सबसे महंगा तलाक माना जा रहा है. ब्रिटेन की एक हाईकोर्ट ने शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम को तलाक (Dubai ruler Sheikh Mohammed divorce) समझौते की राशि देने का निर्देश दिया है. बता दें कि तलाक समझौता कर रहे शेख मोहम्मद (72) संयुक्त अरब अमीरात के प्रधानमंत्री (prime minister of the United Arab Emirates) भी हैं.

sheikh mohamed princess haya
शेख मोहम्मद राजकुमारी हया
author img

By

Published : Dec 22, 2021, 12:37 AM IST

Updated : Dec 22, 2021, 5:34 PM IST

लंदन : दुबई के शासक को तलाक (Dubai ruler divorce) लेने के लिए ब्रिटेन की एक अदालत के आदेश का पालन करना होगा. कोर्ट ने दुबई के शासक शेख मोहम्मद को अपनी पूर्व पत्नी और उनके बच्चों को 55 करोड़ पाउंड का भुगतान करने का आदेश (Sheikh Mohammed divorce settlement British court) दिया. तलाक समझौते के रूप में में 55 करोड़ पाउंड की राशि ब्रिटिश इतिहास के सबसे महंगे तलाक समझौतों में से एक है.

princess haya
राजकुमारी हया बिंत अल हुसैन (फाइल फोटो)

मंगलवार को उच्च न्यायालय ने कहा कि शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम (Sheikh Mohammed bin Rashid Al Maktoum) को अपनी छठी पत्नी, राजकुमारी हया बिंत अल हुसैन (Princess Haya Bint Al Hussein) को 25.15 करोड़ पाउंड का भुगतान करना होगा तथा अपने बच्चों 14 वर्षीय अल जलीला और नौ वर्षीय जायद को 29 करोड़ पाउंड की बैंक गारंटी के तहत भुगतान करना होगा.

sheikh mohamed princess haya
शेख मोहम्मद और राजकुमारी हया (वीडियो ग्रैब- सौजन्य- एपी)

शासक शेख मोहम्मद की प्रतिक्रिया

तलाक के इस आदेश को चुनौती देना संभव है, लेकिन वित्तीय तलाक के मामलों में इंग्लैंड में अपील किया जाना दुर्लभ ही है. शासक शेख मोहम्मद के प्रवक्ता ने तलाक समझौते के आदेश के बाद कहा कि अदालत ने अपना फैसला सुनाया है, ऐसे में शासक आगे टिप्पणी करने का इरादा नहीं रखते हैं.

अदालत ने कहा कि बच्चों को प्राप्त होने वाली कुल राशि 29 करोड़ पाउंड से अधिक या कम हो सकती है. यह विभिन्न कारकों पर निर्भर करता है, जैसे कि वे कितने समय तक जीवित रहते हैं और क्या वे अपने पिता के साथ मेल-मिलाप रखते हैं.

पति से भयभीत राजकुमारी हया

न्यायाधीश फिलिप मूर (Judge Philip Moor) ने यह आदेश पारित किया. 47 वर्षीय राजकुमारी हया 2019 में भागकर ब्रिटेन पहुंचीं थीं और ब्रिटिश अदालतों के माध्यम से अपने दोनों बच्चों का संरक्षण मांगा था. जॉर्डन के दिवंगत राजा हुसैन की बेटी हया (Princess Haya Bint Al Hussein) ने कहा कि वह अपने पति से 'भयभीत' थीं, शासक पर आरोप है कि उन्होंने अपनी दो बेटियों को खाड़ी अमीरात में जबरन वापसी का आदेश दिया था.

यह भी पढ़ें- दुबई सरकार शत प्रतिशत कागजरहित दुनिया की पहली सरकार बनी: शेख हमदान

ब्रिटेन की एक परिवार अदालत के न्यायाधीश ने अक्टूबर में फैसला सुनाया कि शेख मोहम्मद ने कानूनी लड़ाई के दौरान राजकुमारी हया के फोन को हैक करने का आदेश (Princess Haya phone hacking) दिया था. हालांकि, शेख मोहम्मद ने इस आरोप से इनकार किया था. राजकुमारी हया ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएट (Oxford University graduate princess Haya) हैं. हया को घुड़सवारी का शौक है और वर्ष 2000 के सिडनी ओलंपिक में जॉर्डन के लिए शो जंपिंग (princess haya show jumping for Jordan) में भाग लिया था.

(पीटीआई-भाषा)

लंदन : दुबई के शासक को तलाक (Dubai ruler divorce) लेने के लिए ब्रिटेन की एक अदालत के आदेश का पालन करना होगा. कोर्ट ने दुबई के शासक शेख मोहम्मद को अपनी पूर्व पत्नी और उनके बच्चों को 55 करोड़ पाउंड का भुगतान करने का आदेश (Sheikh Mohammed divorce settlement British court) दिया. तलाक समझौते के रूप में में 55 करोड़ पाउंड की राशि ब्रिटिश इतिहास के सबसे महंगे तलाक समझौतों में से एक है.

princess haya
राजकुमारी हया बिंत अल हुसैन (फाइल फोटो)

मंगलवार को उच्च न्यायालय ने कहा कि शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम (Sheikh Mohammed bin Rashid Al Maktoum) को अपनी छठी पत्नी, राजकुमारी हया बिंत अल हुसैन (Princess Haya Bint Al Hussein) को 25.15 करोड़ पाउंड का भुगतान करना होगा तथा अपने बच्चों 14 वर्षीय अल जलीला और नौ वर्षीय जायद को 29 करोड़ पाउंड की बैंक गारंटी के तहत भुगतान करना होगा.

sheikh mohamed princess haya
शेख मोहम्मद और राजकुमारी हया (वीडियो ग्रैब- सौजन्य- एपी)

शासक शेख मोहम्मद की प्रतिक्रिया

तलाक के इस आदेश को चुनौती देना संभव है, लेकिन वित्तीय तलाक के मामलों में इंग्लैंड में अपील किया जाना दुर्लभ ही है. शासक शेख मोहम्मद के प्रवक्ता ने तलाक समझौते के आदेश के बाद कहा कि अदालत ने अपना फैसला सुनाया है, ऐसे में शासक आगे टिप्पणी करने का इरादा नहीं रखते हैं.

अदालत ने कहा कि बच्चों को प्राप्त होने वाली कुल राशि 29 करोड़ पाउंड से अधिक या कम हो सकती है. यह विभिन्न कारकों पर निर्भर करता है, जैसे कि वे कितने समय तक जीवित रहते हैं और क्या वे अपने पिता के साथ मेल-मिलाप रखते हैं.

पति से भयभीत राजकुमारी हया

न्यायाधीश फिलिप मूर (Judge Philip Moor) ने यह आदेश पारित किया. 47 वर्षीय राजकुमारी हया 2019 में भागकर ब्रिटेन पहुंचीं थीं और ब्रिटिश अदालतों के माध्यम से अपने दोनों बच्चों का संरक्षण मांगा था. जॉर्डन के दिवंगत राजा हुसैन की बेटी हया (Princess Haya Bint Al Hussein) ने कहा कि वह अपने पति से 'भयभीत' थीं, शासक पर आरोप है कि उन्होंने अपनी दो बेटियों को खाड़ी अमीरात में जबरन वापसी का आदेश दिया था.

यह भी पढ़ें- दुबई सरकार शत प्रतिशत कागजरहित दुनिया की पहली सरकार बनी: शेख हमदान

ब्रिटेन की एक परिवार अदालत के न्यायाधीश ने अक्टूबर में फैसला सुनाया कि शेख मोहम्मद ने कानूनी लड़ाई के दौरान राजकुमारी हया के फोन को हैक करने का आदेश (Princess Haya phone hacking) दिया था. हालांकि, शेख मोहम्मद ने इस आरोप से इनकार किया था. राजकुमारी हया ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएट (Oxford University graduate princess Haya) हैं. हया को घुड़सवारी का शौक है और वर्ष 2000 के सिडनी ओलंपिक में जॉर्डन के लिए शो जंपिंग (princess haya show jumping for Jordan) में भाग लिया था.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Dec 22, 2021, 5:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.