रियाद : सऊदी अरब ने शनिवार को घोषणा की कि जेद्दा के नए किंग अब्दुलअजीज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर वार्षिक हज यात्रा के लिए देश के पांच शहरों से तीर्थयात्रियों का आगमन हो गया है. हज और उमराह मंत्रालय के अनुसार, मदीना, रियाद, आभा, तबुक और जाजान से आए तीर्थयात्री को सख्त स्वास्थ्य प्रक्रियाओं से गुजरे हैं.
कोरोना वायरस महामारी के कारण किंगडम ने वर्तमान हज सीजन को घरेलू तीर्थयात्रियों तक ही सीमित रखने का फैसला किया है. पूरी हज यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिए संबंधित संगठनों के बीच व्यापक समन्वय होगा.
बता दें कि रविवार तक सऊदी अरब में कोविड-19 से 2,703 मौतें और 2,64,973 मामले दर्ज हो चुके हैं. इससे पहले 2014 और 2016 के बीच, कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य और कई अफ्रीकी देशों के के मुस्लिम श्रद्धालुओं को इबोला वायरस के कारण हज से बाहर रखा गया था.
मक्का के चैंबर ऑफ कॉमर्स के अनुसार, हज से स्थानीय अर्थव्यवस्था का 5.3 बिलियन डॉलर से लेकर 6.9 बिलियन डॉलर तक की आय होती है.
पढ़े : सऊदी अरब ने किया हज आयोजन का फैसला, सीमित लोगों को मिलेगी अनुमति
बता दें कि यह वार्षिक तीर्थयात्रा इस्लाम के पांच स्तंभों में से एक है, जिसे प्रत्येक मुसलमान को अपने जीवन में कम से कम एक बार अवश्य करना चाहिए.