ETV Bharat / international

साइबर व्यवधान से ईरान के परिवहन और शहरीकरण मंत्रालय की वेबसाइट हुईं ठप - cyber disruption

ईरान में कंप्यूटर प्रणाली में साइबर व्यवधान के चलते शनिवार को परिवहन एवं शहरीकरण मंत्रालय की विभिन्न वेबसाइट ठप हो गईं. आधिकारिक ने यह जानकारी दी.

रान की रेल प्रणाली पर साइबर हमला
ईरान की रेल प्रणाली पर साइबर हमला
author img

By

Published : Jul 10, 2021, 10:21 PM IST

तेहरान : ईरान में कंप्यूटर प्रणाली में साइबर व्यवधान के चलते शनिवार को परिवहन एवं शहरीकरण मंत्रालय की विभिन्न वेबसाइट ठप हो गईं. आधिकारिक ने यह जानकारी दी. इसने घटना का विवरण नहीं दिया और कहा कि मामले की जांच जारी है. मंत्रालय से संबंधित कंप्यूटर प्रणाली में इस तरह की घटना दूसरी बार हुई है.

शुक्रवार को साइबर हमले में हैकरों ने ईरान की रेल प्रणाली को निशाना बनाया था और देशभर में रेलवे स्टेशनों पर लगे विभिन्न डिस्प्ले बोर्ड पर ट्रेनों के रद्द होने या देर से चलने के बारे में फर्जी संदेशों की संख्या में इजाफा हो गया था. इस साइबर हमले के चलते ट्रेनों की निगरानी प्रणाली चरमरा गई थी.

इसे भी पढ़े-मेक्सिको में कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर ने दी दस्तक

देश के दूरसंचार मंत्री मोहम्मद जवाद अजारी जाहरोमी ने शनिवार को संभावित साइबर हमलों को लेकर आगाह भी किया. साल 2018 में भी ईरान को इसी तरह के हमलों का सामना करना पड़ा था.

दिसंबर 2018 में ईरान के दूरसंचार मंत्रालय ने कहा था कि उसने एक इलेक्ट्रॉनिक अवसंरचना पर एक बड़े साइबर हमले को नाकाम कर दिया है. हालांकि, इसने कथित हमले का कोई ब्योरा नहीं दिया था. अब तक किसी भी समूह ने इस तरह की किसी भी घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है.

ईरान में 2019 में एक रेलवे कंपनी की कंप्यूटर प्रणाली में त्रुटि की वजह से अनेक ट्रेनों के आवगमन में विलंब हुआ था.

(पीटीआई-भाषा)

तेहरान : ईरान में कंप्यूटर प्रणाली में साइबर व्यवधान के चलते शनिवार को परिवहन एवं शहरीकरण मंत्रालय की विभिन्न वेबसाइट ठप हो गईं. आधिकारिक ने यह जानकारी दी. इसने घटना का विवरण नहीं दिया और कहा कि मामले की जांच जारी है. मंत्रालय से संबंधित कंप्यूटर प्रणाली में इस तरह की घटना दूसरी बार हुई है.

शुक्रवार को साइबर हमले में हैकरों ने ईरान की रेल प्रणाली को निशाना बनाया था और देशभर में रेलवे स्टेशनों पर लगे विभिन्न डिस्प्ले बोर्ड पर ट्रेनों के रद्द होने या देर से चलने के बारे में फर्जी संदेशों की संख्या में इजाफा हो गया था. इस साइबर हमले के चलते ट्रेनों की निगरानी प्रणाली चरमरा गई थी.

इसे भी पढ़े-मेक्सिको में कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर ने दी दस्तक

देश के दूरसंचार मंत्री मोहम्मद जवाद अजारी जाहरोमी ने शनिवार को संभावित साइबर हमलों को लेकर आगाह भी किया. साल 2018 में भी ईरान को इसी तरह के हमलों का सामना करना पड़ा था.

दिसंबर 2018 में ईरान के दूरसंचार मंत्रालय ने कहा था कि उसने एक इलेक्ट्रॉनिक अवसंरचना पर एक बड़े साइबर हमले को नाकाम कर दिया है. हालांकि, इसने कथित हमले का कोई ब्योरा नहीं दिया था. अब तक किसी भी समूह ने इस तरह की किसी भी घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है.

ईरान में 2019 में एक रेलवे कंपनी की कंप्यूटर प्रणाली में त्रुटि की वजह से अनेक ट्रेनों के आवगमन में विलंब हुआ था.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.