रियाद : कोरोना वायरस के कारण सऊदी अरब में 21 लोगों की मौत हो गई. इसके बाद वायरस के प्रसार को रोकने के लिए गुरुवार को इस्लाम के दो सबसे पवित्र शहरों मक्का और मदीना में कर्फ्यू को लागू कर दिया गया है.
जुलाई के अंत में होने वाली हज यात्रा को लेकर अनिश्चितता के बीच यह घोषणा की गई. इस सप्ताह अधिकारियों ने मुस्लिमों से तीर्थयात्रा को अस्थाई रूप स्थगित करने का आग्रह किया था.
सऊदी की समाचार एजेंसी ने बताया कि मक्का और मदीना में अगले आदेश तक के लिए 24 घंटे का कर्फ्यू लागू कर दिया गया है. इससे पहले इन शहरों में 15 घंटे का कर्फ्यू लागू किया गया था.
अधिकारियों ने पहले ही इन शहरों की सीमाओं को बंद कर दिया है. गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 1,885 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और 21 लोगों की मौत हो चुकी है.
पढ़ें-अमेरिका में चिकित्सा उपकरणों का आपात जखीरा समाप्ति की ओर: रिपोर्ट