तेहरान : ईरान में शुक्रवार को कोरोना वायरस से 122 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद कोविड-19 के संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 4,232 पर पहुंच गई.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटे में 1,972 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है जिसके बाद संक्रमण का शिकार हुए व्यक्तियों की कुल संख्या 68,192 हो गई है.
प्रवक्ता कियानुश जहांपुर ने टेलीकांफ्रेंसिंग के जरिए बताया कि 'पिछले 24 घंटे में पांच से आठ प्रांतों में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में इजाफा देखा गया है जिसमें तेहरान भी शामिल है.'
पढ़ें-प्रधानमंत्री मोदी दुनिया के एकमात्र नेता, जिन्हें व्हाइट हाउस ट्विटर ने किया फॉलो
ईरान अपनी अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए कम खतरे वाले व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को खोलने की तैयारी कर रहा है. ईरान के बाहर आशंका जताई जा रही है कि देश में कोविड-19 से होने वाली मौतों की वास्तविक संख्या बताई जा रही संख्या से अधिक हो सकती है.