यरुशलम : यरुशलम में अल अक्सा मस्जिद के पास सोमवार को फिलिस्तीनी प्रदर्शनकारियों और इज़राइली पुलिस के बीच हुई झड़प के बाद कम से कम 50 घायल फलस्तीनियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इज़राइल की पुलिस ने बताया कि फलस्तीनियों ने अधिकारियों पर पथराव किया.
वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में फिलिस्तीनी प्रदर्शनकारियों और इज़राइली पुलिस के बीच झड़प के दौरान पुलिस अल-अक्सा मस्जिद के अंदर आंसू गैस के गोले और 'स्टन ग्रेनेड' दागती नजर आ रही है.
फिलिस्तीनी श्रद्धालुओं की शुक्रवार देर रात भी अल-अक्सा मस्जिद परिसर में इज़राइली पुलिस के साथ झड़प हो गई थी. इसके बाद से ही फिलिस्तीनी और इज़राइल के अधिकारियों के बीच झड़प जारी है. पिछले कुछ दिनों में सैकड़ों फिलिस्तीनी और 20 से अधिक पुलिस अधिकारी हताहत हुए हैं.
अधिकारियों ने इस दौरान आंसू गैस के गोले और 'स्टन ग्रेनेड' दागे. वहीं, प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया और अन्य वस्तुएं भी फेंकी.
पुलिस ने बताया कि अल-अक्सा मस्जिद परिसर से पास ही सड़क पर पथराव किया गया.
वहीं, फिलिस्तीनी ने मस्जिद परिसर पर 'स्टन ग्रेनेड' दागे जाने और इससे कई लोगों के घायल होने की बात कही है.
इस्लामी प्राधिकरण के एक प्रवक्त फिराज दिब्स ने बताया कि कई लोग घायल हुए हैं. फिलिस्तीनी रेड क्रिसेंट ने बताया कि तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पढ़ेंः ईद के लिए तालिबान ने की 3 दिनाें की युद्ध विराम की घोषणा
इससे पहले, इज़राइल की पुलिस ने कई दिनों से इज़राइल और फिलिस्तीनी के बीच जारी तनाव के बावजूद रविवार को 'यरुशलम दिवस' पर परेड निकालने की अनुमति दे दी थी.
'यरुशलम दिवस' इज़राइल के 1967 में पूर्वी यरुशलम पर कब्जा करने का जश्न मनाने के लिए मनाया जाता है.
इज़राइल और फिलिस्तीनी दोनों पूर्वी यरुशलम पर अपना दावा पेश करते हैं.