तेहरान : ईरान के उत्तर पश्चिमी इलाके में बुधवार को एक बस पलट गई जिससे दो पत्रकारों ( Two reporters) की मौत हो गई और 21 अन्य घायल हो गए.
सरकारी समाचार एजेंसी आईआरएनए (state-run IRNA news agency ) ने यह जानकारी दी.
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान : बस दुर्घटना में 18 लोगों की मौत
एजेंसी ने कहा कि बस में 25 ईरानी पत्रकार सवार थे और वे राजधानी तेहरान से वेस्ट अजरबैजान प्रांत जा रहे थे। वाहन नकादेह काउंटी के पास पलट गया.
(पीटीआई भाषा)