दमिश्क : सीरिया की अरब गैस पाइपलाइन में धमाका हुआ है. इस वजह से सीरिया में पूरी तरह ब्लैकआउट कर दिया गया है. देश के इलेक्ट्रिसिटी मिनिस्टर के हवाले से स्टेट न्यूज एजेंसी सना ने यह खबर जारी की.
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, यह धमाका सीरिया में अद दुमायर (Ad Dumayr) और अदरा (Adra) इलाकों के बीच स्थित गैस पाइपलाइन में हुआ है.
वहीं न्यूज एजेंसी सना ने इसे आतंकवादी हमला होने का भी संदेह जताया है. हालांकि, उन्होंने इसे लेकर और अधिक जानकारी अभी नहीं दी है.