ETV Bharat / international

सीरिया : गैस पाइपलाइन में धमाके से देश में ब्लैकआउट, आतंकी हमले की आशंका - arab gas pipeline

सीरिया की अरब गैस पाइपलाइन में धमाका होने के बाद देश में पूरी तरह ब्लैकआउट कर दिया गया है. वहीं न्यूज एजेंसी सना ने इसे आतंकवादी हमला होने का भी संदेह जताया है. पढ़ें पूरी खबर...

blackout-in-syria-after-arab-gas-pipeline-explosion
सीरिया में गैस पाइपलाइन में धमाके से देश ब्लैकआउट
author img

By

Published : Aug 24, 2020, 11:20 AM IST

दमिश्क : सीरिया की अरब गैस पाइपलाइन में धमाका हुआ है. इस वजह से सीरिया में पूरी तरह ब्लैकआउट कर दिया गया है. देश के इलेक्ट्रिसिटी मिनिस्टर के हवाले से स्टेट न्यूज एजेंसी सना ने यह खबर जारी की.

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, यह धमाका सीरिया में अद दुमायर (Ad Dumayr) और अदरा (Adra) इलाकों के बीच स्थित गैस पाइपलाइन में हुआ है.

वहीं न्यूज एजेंसी सना ने इसे आतंकवादी हमला होने का भी संदेह जताया है. हालांकि, उन्होंने इसे लेकर और अधिक जानकारी अभी नहीं दी है.

दमिश्क : सीरिया की अरब गैस पाइपलाइन में धमाका हुआ है. इस वजह से सीरिया में पूरी तरह ब्लैकआउट कर दिया गया है. देश के इलेक्ट्रिसिटी मिनिस्टर के हवाले से स्टेट न्यूज एजेंसी सना ने यह खबर जारी की.

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, यह धमाका सीरिया में अद दुमायर (Ad Dumayr) और अदरा (Adra) इलाकों के बीच स्थित गैस पाइपलाइन में हुआ है.

वहीं न्यूज एजेंसी सना ने इसे आतंकवादी हमला होने का भी संदेह जताया है. हालांकि, उन्होंने इसे लेकर और अधिक जानकारी अभी नहीं दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.