ETV Bharat / international

आर्मीनिया और अजरबैजान के बीच लड़ाई जारी, ईयू ने की शांति की अपील - रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता आर्तस्रुन ओवानिसियन

आर्मीनियाई अधिकारियों का कहना है कि नार्गोनो-काराबाख की राजधानी स्तेपनाकर्त पर बमबारी की गई है, जबकि अजरबैजान का कहना है कि उसका दूसरा सबसे बड़ा शहर गांजा हमले में बुरी तरह से प्रभावित हुआ है.

armenia azerbaijan conflict continues
आर्मेनिया-आजरबैजान में संघर्ष जारी
author img

By

Published : Oct 7, 2020, 9:17 PM IST

येरेवान: नार्गोनो-काराबाख क्षेत्र को लेकर आर्मीनिया और अजरबैजान की सेना के बीच बुधवार को भी संघर्ष जारी रहा. आर्मीनिया के अधिकारियों का कहना है कि क्षेत्र की राजधानी पर फिर से हमला हुआ है. वहीं यूरोपीय संघ (ईयू) ने दोनों देशों से संघर्ष बंद करने की अपील की है.

अजरबैजान और आर्मीनिया की सेना के बीच 1994 के बाद हुए सबसे भीषण संघर्ष के तहत 27 सितम्बर से ही लड़ाई जारी है. आर्मीनिया और अजरबैजान के बीच लड़ाई में सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है. नार्गोनो-काराबाख अजरबैजान में स्थित है, लेकिन 25 वर्षों से अधिक समय से आर्मेनिया के सहयोग से जातीय आर्मेनियाई बलों के अधीन है.

आर्मीनिया के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता आर्तस्रुन ओवानिसियन ने बुधवार को कहा कि नार्गोनो-काराबाख की राजधानी स्तेपनाकर्त एवं आस-पास के रिहायशी इलाकों को अजरबैजान ने एक बार फिर से निशाना बनाया है. नार्गोनो-काराबाख के अधिकारियों ने कहा कि स्तेपनाकर्त में असैनिक संस्थानों को मिसाइल और ड्रोन से निशाना बनाया गया.

पढ़ें: आर्मीनिया और अजरबैजान में शुरू हुआ भीषण युद्ध

रूस की सरकारी आरआईए नोवोस्ती संवाद समिति ने बुधवार को खबर दी कि रात में लोगों के घरों पर गोलीबारी की गई जिससे काफी क्षति हुई है.

येरेवान: नार्गोनो-काराबाख क्षेत्र को लेकर आर्मीनिया और अजरबैजान की सेना के बीच बुधवार को भी संघर्ष जारी रहा. आर्मीनिया के अधिकारियों का कहना है कि क्षेत्र की राजधानी पर फिर से हमला हुआ है. वहीं यूरोपीय संघ (ईयू) ने दोनों देशों से संघर्ष बंद करने की अपील की है.

अजरबैजान और आर्मीनिया की सेना के बीच 1994 के बाद हुए सबसे भीषण संघर्ष के तहत 27 सितम्बर से ही लड़ाई जारी है. आर्मीनिया और अजरबैजान के बीच लड़ाई में सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है. नार्गोनो-काराबाख अजरबैजान में स्थित है, लेकिन 25 वर्षों से अधिक समय से आर्मेनिया के सहयोग से जातीय आर्मेनियाई बलों के अधीन है.

आर्मीनिया के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता आर्तस्रुन ओवानिसियन ने बुधवार को कहा कि नार्गोनो-काराबाख की राजधानी स्तेपनाकर्त एवं आस-पास के रिहायशी इलाकों को अजरबैजान ने एक बार फिर से निशाना बनाया है. नार्गोनो-काराबाख के अधिकारियों ने कहा कि स्तेपनाकर्त में असैनिक संस्थानों को मिसाइल और ड्रोन से निशाना बनाया गया.

पढ़ें: आर्मीनिया और अजरबैजान में शुरू हुआ भीषण युद्ध

रूस की सरकारी आरआईए नोवोस्ती संवाद समिति ने बुधवार को खबर दी कि रात में लोगों के घरों पर गोलीबारी की गई जिससे काफी क्षति हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.