ETV Bharat / international

दक्षिणी यमन में अल कायदा के हमले में कम से कम 19 सैनिक की मौत - yemen attack

यमन के अदन में शुक्रवार को हुए हमले में 19 जवान मारे गए.हमलावरों ने अबयान प्रांत के अल महफाद सैन्य अड्डे को निशाना बनाया था.

दक्षिणी यमन में अल कायदा का हमला
author img

By

Published : Aug 3, 2019, 8:30 AM IST

अदन: सेना के सैन्य अड्डे पर शुक्रवार को अलकायदा के हमलावरों की गोलीबारी कर दी जिसमें 19 सैनिकों की मौत हो गई और कई जख्मी हो गए.

सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि हमलावरों ने अबयान प्रांत के अल महफाद सैन्य अड्डे को निशाना बनाया और सैन्य अभियान से पहले घंटों तक वहीं छिपे रहे.

एक सरकारी सुरक्षा अधिकारी ने कहा, अलकायदा बंदूकधारियों ने अदन में [गुरुवार को] जो हुआ उसका फायदा उठाया और अल-महफ़द बेस पर हमला किया.

आप को बता दें,गुरुवार को दक्षिणी बंदरगाह के शहर अदन में दो अलग-अलग हमलों में कम से कम 60 लोग मारे गए.

पढ़ें-यमन के अदन में मिसाइल हमला, 49 लोगों की मौत

अधिकारियों के अनुसार, एक सैन्य शिविर के खिलाफ हौथी विद्रोहियों द्वारा किए गए एक मिसाइल हमले में कम से कम 49 लोग मारे गए.

पहले हुए एक आत्मघाती बम विस्फोट में कम से कम 11 लोग मारे गए.ISIS ने उस हमले की जिम्मेदारी ली थी.

अदन: सेना के सैन्य अड्डे पर शुक्रवार को अलकायदा के हमलावरों की गोलीबारी कर दी जिसमें 19 सैनिकों की मौत हो गई और कई जख्मी हो गए.

सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि हमलावरों ने अबयान प्रांत के अल महफाद सैन्य अड्डे को निशाना बनाया और सैन्य अभियान से पहले घंटों तक वहीं छिपे रहे.

एक सरकारी सुरक्षा अधिकारी ने कहा, अलकायदा बंदूकधारियों ने अदन में [गुरुवार को] जो हुआ उसका फायदा उठाया और अल-महफ़द बेस पर हमला किया.

आप को बता दें,गुरुवार को दक्षिणी बंदरगाह के शहर अदन में दो अलग-अलग हमलों में कम से कम 60 लोग मारे गए.

पढ़ें-यमन के अदन में मिसाइल हमला, 49 लोगों की मौत

अधिकारियों के अनुसार, एक सैन्य शिविर के खिलाफ हौथी विद्रोहियों द्वारा किए गए एक मिसाइल हमले में कम से कम 49 लोग मारे गए.

पहले हुए एक आत्मघाती बम विस्फोट में कम से कम 11 लोग मारे गए.ISIS ने उस हमले की जिम्मेदारी ली थी.

Intro:Body:

 Print



पीटीआई-भाषा संवाददाता 1:21 HRS IST




             
  • यमन में अलकायदा के हमले में 19 सैनिकों की मौत



अदन, दो अगस्त (एएफपी) यमन में शुक्रवार को सेना के सैन्य अड्डे पर अलकायदा के हमलावरों की गोलीबारी में 19 सैनिकों की मौत हो गई। 



सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि हमलावरों ने अबयान प्रांत के अल महफाद सैन्य अड्डे को निशाना बनाया और सैन्य अभियान से पहले घंटों तक वहीं छिपे रहे।



अधिकारियों ने कहा कि जेहादियों से मुठभेड़ में सैनिकों की मौत हो गई।



एक सरकारी सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि अलकायदा के बंदूकधारियों ने अदन में बृहस्पतिवार को हुए बम धमाके का फायदा उठाकर अल महफाद सैन्य अड्डे पर हमला किया और सैनिकों से मुठभेड़ हुई।



एएफपी जोहेब राजकुमार राजकुमार 0308 0119 अदन


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.