ETV Bharat / international

अमेरिकी एनएसए ने सलमान रुश्दी पर हमले को बताया भयावह, हमलावर की हुई पहचान - अमेरिकी एनएसए जेक सुलिवन

बुकर पुरस्कार से सम्मानित भारतीय मूल के लेखक सलमान रुश्दी पर शुक्रवार को पश्चिमी न्यूयॉर्क के चौटाउक्वा संस्थान में एक कार्यक्रम के दौरान हमला किया गया था. वह यहां अपना व्याख्यान शुरू करने वाले ही थे, तभी एक व्यक्ति मंच पर चढ़ा और रुश्दी पर चाकू से हमला कर दिया. न्यूयॉर्क स्टेट पुलिस के मुताबिक, रुश्दी पर हमला करने वाले संदिग्ध की पहचान हदी मतार के रूप में हुई, जो न्यूजर्सी के फेयरव्यू का रहने वाला है.

attack-on-salman-rushdie
सलमान रुश्दी पर हमला
author img

By

Published : Aug 13, 2022, 4:13 PM IST

वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन (NSA Jake Sullivan) ने कहा है कि मशहूर लेखक सलमान रुश्दी पर जानलेवा हमले की कोशिश 'भयावह' एवं 'निंदनीय' है. बुकर पुरस्कार से सम्मानित रुश्दी (75) शुक्रवार को पश्चिमी न्यूयॉर्क के चौटाउक्वा संस्थान में एक कार्यक्रम के दौरान अपना व्याख्यान शुरू करने वाले ही थे कि तभी एक व्यक्ति मंच पर चढ़ा और रुश्दी को घूंसे मारे और चाकू से उन पर हमला कर दिया. रुश्दी की गर्दन पर चोट आई है. उस समय कार्यक्रम में उनका परिचय दिया जा रहा था.

खून से लथपथ रुश्दी को उत्तर पश्चिमी पेन्सिल्वेनिया के एक अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी सर्जरी हुई. रुश्दी की विवादित पुस्तक 'द सैटेनिक वर्सेज' ईरान में 1988 से प्रतिबंधित है. इसे लेकर ईरान के तत्कालीन सर्वोच्च धार्मिक नेता आयतुल्लाह रूहुल्लाह खुमैनी ने रुश्दी को मौत की सजा दिए जाने का फतवा जारी किया था.

लेखक पर हमले के कुछ घंटे बाद सुलिवन ने कहा, 'आज, देश और दुनिया ने मशहूर लेखकर सलमान रुश्दी पर निंदनीय हमला देखा. यह हिंसक कृत्य निंदनीय है.' उन्होंने एक बयान में कहा, 'बाइडेन-हैरिस प्रशासन में हम सभी उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं. हमले के बाद सलमान रुश्दी की सबसे मदद करने पहुंचे नेकनीयत नागरिकों तथा त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई करने वाली कानून प्रवर्तन एजेंसियों के प्रति हम आभारी हैं.'

'हमलावर ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड के प्रति सहानुभूति रखता था'
वहीं, मीडिया में आई खबरों में दावा किया गया है कि सलमान रुश्दी पर हमला करने के आरोप में हिरासत में लिए गए 24 वर्षीय संदिग्ध की सहानुभूति 'शिया चरमपंथियों' और ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशरी गार्ड कोर के उद्देश्यों के प्रति थी. न्यूयॉर्क स्टेट पुलिस ने संदिग्ध की पहचान फेयरव्यू (न्यूजर्सी) के हदी मतार के तौर पर की है, लेकिन अबतक हमले के उद्देश्य का पता नहीं चला है. पुलिस ने बताया कि मतार की नागरिकता और उसकी आपराधिक पृष्टभूमि की अभी जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें- वेटिंलेटर पर सलमान रुश्दी, हमले में एक आंख गंवाने की आशंका

'एनबीसी न्यूज' ने मामले की जांच की जानकारी रखने वाले कानून प्रवर्तन से जुड़े एक व्यक्ति के हवाले से बताया कि मतार के सोशल मीडिया अकाउंट की प्राथमिक जांच से पता चला है कि वह शिया चरमपंथ और इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड के उद्देश्यों के प्रति सहानुभूति रखता था. 'एनबीसी न्यूज' ने बताया कि हालांकि, अबतक मतार और इस्लामिक रिवोल्यूशनरी से सीधे संबंध की जानकारी नहीं मिली है, लेकिन कानून प्रवर्तन एजेंसी के अधिकारियों को ईरान के मारे गए कमांडर कासिम सुलेमानी और ईरानी शासन के प्रति सहानुभूति रखने वाले एक इराकी चरमपंथियों की तस्वीर मतार के सेल फोन के मैसेजिंग ऐप से मिली है.

रुश्दी अभी कुछ कहने की स्थिति में नहीं हैं. लेखक के एजेंट एंड्रू विली ने न्यूयार्क टाईम्स से कहा कि ऐसी आशंका है कि उनकी एक आंख चली जाएगी, बाह में भी चोट हैं , यकृत में चाकू से वार किया गया. रुश्दी ने ब्रिटेन में 10 साल पुलिस सुरक्षा में गुजारे. वह 2000 से अमेरिका में रह रहे हैं.

(पीटीआई-भाषा)

वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन (NSA Jake Sullivan) ने कहा है कि मशहूर लेखक सलमान रुश्दी पर जानलेवा हमले की कोशिश 'भयावह' एवं 'निंदनीय' है. बुकर पुरस्कार से सम्मानित रुश्दी (75) शुक्रवार को पश्चिमी न्यूयॉर्क के चौटाउक्वा संस्थान में एक कार्यक्रम के दौरान अपना व्याख्यान शुरू करने वाले ही थे कि तभी एक व्यक्ति मंच पर चढ़ा और रुश्दी को घूंसे मारे और चाकू से उन पर हमला कर दिया. रुश्दी की गर्दन पर चोट आई है. उस समय कार्यक्रम में उनका परिचय दिया जा रहा था.

खून से लथपथ रुश्दी को उत्तर पश्चिमी पेन्सिल्वेनिया के एक अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी सर्जरी हुई. रुश्दी की विवादित पुस्तक 'द सैटेनिक वर्सेज' ईरान में 1988 से प्रतिबंधित है. इसे लेकर ईरान के तत्कालीन सर्वोच्च धार्मिक नेता आयतुल्लाह रूहुल्लाह खुमैनी ने रुश्दी को मौत की सजा दिए जाने का फतवा जारी किया था.

लेखक पर हमले के कुछ घंटे बाद सुलिवन ने कहा, 'आज, देश और दुनिया ने मशहूर लेखकर सलमान रुश्दी पर निंदनीय हमला देखा. यह हिंसक कृत्य निंदनीय है.' उन्होंने एक बयान में कहा, 'बाइडेन-हैरिस प्रशासन में हम सभी उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं. हमले के बाद सलमान रुश्दी की सबसे मदद करने पहुंचे नेकनीयत नागरिकों तथा त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई करने वाली कानून प्रवर्तन एजेंसियों के प्रति हम आभारी हैं.'

'हमलावर ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड के प्रति सहानुभूति रखता था'
वहीं, मीडिया में आई खबरों में दावा किया गया है कि सलमान रुश्दी पर हमला करने के आरोप में हिरासत में लिए गए 24 वर्षीय संदिग्ध की सहानुभूति 'शिया चरमपंथियों' और ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशरी गार्ड कोर के उद्देश्यों के प्रति थी. न्यूयॉर्क स्टेट पुलिस ने संदिग्ध की पहचान फेयरव्यू (न्यूजर्सी) के हदी मतार के तौर पर की है, लेकिन अबतक हमले के उद्देश्य का पता नहीं चला है. पुलिस ने बताया कि मतार की नागरिकता और उसकी आपराधिक पृष्टभूमि की अभी जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें- वेटिंलेटर पर सलमान रुश्दी, हमले में एक आंख गंवाने की आशंका

'एनबीसी न्यूज' ने मामले की जांच की जानकारी रखने वाले कानून प्रवर्तन से जुड़े एक व्यक्ति के हवाले से बताया कि मतार के सोशल मीडिया अकाउंट की प्राथमिक जांच से पता चला है कि वह शिया चरमपंथ और इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड के उद्देश्यों के प्रति सहानुभूति रखता था. 'एनबीसी न्यूज' ने बताया कि हालांकि, अबतक मतार और इस्लामिक रिवोल्यूशनरी से सीधे संबंध की जानकारी नहीं मिली है, लेकिन कानून प्रवर्तन एजेंसी के अधिकारियों को ईरान के मारे गए कमांडर कासिम सुलेमानी और ईरानी शासन के प्रति सहानुभूति रखने वाले एक इराकी चरमपंथियों की तस्वीर मतार के सेल फोन के मैसेजिंग ऐप से मिली है.

रुश्दी अभी कुछ कहने की स्थिति में नहीं हैं. लेखक के एजेंट एंड्रू विली ने न्यूयार्क टाईम्स से कहा कि ऐसी आशंका है कि उनकी एक आंख चली जाएगी, बाह में भी चोट हैं , यकृत में चाकू से वार किया गया. रुश्दी ने ब्रिटेन में 10 साल पुलिस सुरक्षा में गुजारे. वह 2000 से अमेरिका में रह रहे हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.