ETV Bharat / international

अमेरिकी सीनेट ने प्रबंधन एवं संसाधन विदेश उप मंत्री पद के लिए रिचर्ड वर्मा के नाम की पुष्टि की - अमेरिका में भारतीय प्रवासी

भारतीय-अमेरिकी रिचर्ड वर्मा को संयुक्त राज्य अमेरिका की सीनेट ने गुरुवार को विदेश उप मंत्री के रूप में चुन लिया है. वर्मा को आमतौर पर शक्तिशाली के सीईओ के रूप में देखा जाता है, रिचर्ड वर्मा को सीनेट में 26 के मुकाबले 67 मतों से जीत मिली.

US Senate confirms Richard Verma
प्रतिकात्मक तस्वीर
author img

By

Published : Mar 31, 2023, 10:25 AM IST

वाशिंगटन : अमेरिकी सीनेट ने प्रबंधन एवं संसाधन विदेश उप मंत्री पद के लिए भारतीय-अमेरिकी रिचर्ड वर्मा के नाम की मंगलवार को पुष्टि कर दी. सीनेट में वर्मा (54) की नियुक्ति के पक्ष में 67 और विरोध में 26 वोट पड़े. वर्मा 16 जनवरी 2015 से 20 जनवरी 2017 तक भारत में अमेरिका के राजदूत के रूप में सेवाएं दे चुके हैं. वह मौजूदा समय में मास्टरकार्ड में मुख्य विधि अधिकारी और वैश्विक सार्वजनिक नीति के प्रमुख हैं.

पढ़ें : Trump porn star case: पॉर्न स्टार मामले में ट्रंप पर चलेगा मुकदमा, होंगे पहले ऐसे राष्ट्रपति

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के प्रशासन में वर्मा विधायी मामलों के उप विदेश मंत्री थे. वह अमेरिकी सीनेटर हैरी रीड के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, डेमोक्रेटिक पार्टी के व्हिप, अल्पसंख्यक नेता और फिर अमेरिकी सीनेट में बहुमत के नेता रह चुके हैं. उन्होंने अतीत में 'द एशिया ग्रुप' के उपाध्यक्ष, 'स्टेप्टो एंड जॉनसन एलएलपी' में पार्टनर व सीनियर काउंसलर और 'अलब्राइट स्टोनब्रिज ग्रुप' में सीनियर काउंसलर के रूप में भी काम किया है.

पढ़ें : World Bank New Prez : बाइडेन की पसंद पूर्व मास्टरकार्ड सीईओ अजय बंगा का विश्व बैंक का अध्यक्ष बनना तय

वर्मा अमेरिकी वायुसेना में भी सेवाएं दे चुके हैं, जहां उन्होंने ‘जज एडवोकेट’ के रूप में कार्य किया था. अपनी नई नियुक्ति में, भारत में पूर्व अमेरिकी राजदूत विदेशी सहायता और नागरिक प्रतिक्रिया कार्यक्रमों जैसे विदेश विभाग के संचालन का नेतृत्व, समन्वय और देखरेख करेंगे. वर्मा मास्टरकार्ड में मुख्य कानूनी अधिकारी और वैश्विक सार्वजनिक नीति के प्रमुख रहे हैं. उन्होंने ओबामा प्रशासन के दौरान भारत में संयुक्त राज्य अमेरिका के राजदूत और विधायी मामलों के राज्य के सहायक सचिव की भूमिका निभाई. उन्हें राष्ट्रपति के खुफिया सलाहकार बोर्ड में नियुक्त किया गया था.

पढ़ें : Stormy Daniels Case में जूरी के फैसले पर ट्रंप ने कहा - सबसे बड़ा राजनीतिक उत्पीड़न और चुनावी दखलअंदाजी

(पीटीआई-भाषा)

वाशिंगटन : अमेरिकी सीनेट ने प्रबंधन एवं संसाधन विदेश उप मंत्री पद के लिए भारतीय-अमेरिकी रिचर्ड वर्मा के नाम की मंगलवार को पुष्टि कर दी. सीनेट में वर्मा (54) की नियुक्ति के पक्ष में 67 और विरोध में 26 वोट पड़े. वर्मा 16 जनवरी 2015 से 20 जनवरी 2017 तक भारत में अमेरिका के राजदूत के रूप में सेवाएं दे चुके हैं. वह मौजूदा समय में मास्टरकार्ड में मुख्य विधि अधिकारी और वैश्विक सार्वजनिक नीति के प्रमुख हैं.

पढ़ें : Trump porn star case: पॉर्न स्टार मामले में ट्रंप पर चलेगा मुकदमा, होंगे पहले ऐसे राष्ट्रपति

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के प्रशासन में वर्मा विधायी मामलों के उप विदेश मंत्री थे. वह अमेरिकी सीनेटर हैरी रीड के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, डेमोक्रेटिक पार्टी के व्हिप, अल्पसंख्यक नेता और फिर अमेरिकी सीनेट में बहुमत के नेता रह चुके हैं. उन्होंने अतीत में 'द एशिया ग्रुप' के उपाध्यक्ष, 'स्टेप्टो एंड जॉनसन एलएलपी' में पार्टनर व सीनियर काउंसलर और 'अलब्राइट स्टोनब्रिज ग्रुप' में सीनियर काउंसलर के रूप में भी काम किया है.

पढ़ें : World Bank New Prez : बाइडेन की पसंद पूर्व मास्टरकार्ड सीईओ अजय बंगा का विश्व बैंक का अध्यक्ष बनना तय

वर्मा अमेरिकी वायुसेना में भी सेवाएं दे चुके हैं, जहां उन्होंने ‘जज एडवोकेट’ के रूप में कार्य किया था. अपनी नई नियुक्ति में, भारत में पूर्व अमेरिकी राजदूत विदेशी सहायता और नागरिक प्रतिक्रिया कार्यक्रमों जैसे विदेश विभाग के संचालन का नेतृत्व, समन्वय और देखरेख करेंगे. वर्मा मास्टरकार्ड में मुख्य कानूनी अधिकारी और वैश्विक सार्वजनिक नीति के प्रमुख रहे हैं. उन्होंने ओबामा प्रशासन के दौरान भारत में संयुक्त राज्य अमेरिका के राजदूत और विधायी मामलों के राज्य के सहायक सचिव की भूमिका निभाई. उन्हें राष्ट्रपति के खुफिया सलाहकार बोर्ड में नियुक्त किया गया था.

पढ़ें : Stormy Daniels Case में जूरी के फैसले पर ट्रंप ने कहा - सबसे बड़ा राजनीतिक उत्पीड़न और चुनावी दखलअंदाजी

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.