संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने गाजा में अविलंब और लगातार मानवीय सहायता पहुंचाने और हमास द्वारा रखे गए बंधकों की रिहाई का आह्वान किया है. उन्होंने रविवार को एक बयान में कहा कि मध्य पूर्व में इस संकट के समय संयुक्त राष्ट्र के महासचिव के रूप में मजबूत मानवीय अपील करना मेरा कर्तव्य है. उन्होंने आगे कहा कि हमास की ओर से बंधक बनाए गए लोगों को बिना किसी शर्त के तुरंत रिहा किया जाना चाहिए. संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने कहा कि इन दोनों उद्देश्यों को सौदेबाजी का साधन नहीं बनना चाहिए.
-
UN chief Guterres calls on Hamas to 'immediately' release hostages without conditions
— ANI Digital (@ani_digital) October 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Read @ANI Story | https://t.co/jStll1ZzGc#UNChief #Guterres #Hamas #Hostages #Israel #Gaza pic.twitter.com/6qrYvm3Ywp
">UN chief Guterres calls on Hamas to 'immediately' release hostages without conditions
— ANI Digital (@ani_digital) October 16, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/jStll1ZzGc#UNChief #Guterres #Hamas #Hostages #Israel #Gaza pic.twitter.com/6qrYvm3YwpUN chief Guterres calls on Hamas to 'immediately' release hostages without conditions
— ANI Digital (@ani_digital) October 16, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/jStll1ZzGc#UNChief #Guterres #Hamas #Hostages #Israel #Gaza pic.twitter.com/6qrYvm3Ywp
बता दें, संयुक्त राष्ट्र के पास मिस्र, जॉर्डन, वेस्ट बैंक और इजरायल में भोजन, पानी, गैर-खाद्य पदार्थ, चिकित्सा आपूर्ति और ईंधन का भंडार उपलब्ध है. शिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, ये सामान कुछ ही घंटों में भेजा जा सकता है. गुटेरेस ने कहा कि डिलीवरी सुनिश्चित करने के लिए, संयुक्त राष्ट्र के कर्मचारियों और जमीनी स्तर पर साझेदारों को इन सामानों को गाजा में सुरक्षित रूप से और बिना किसी बाधा के जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाया जाना चाहिए.
पढ़ें: US stands by Israel: मिस्र में ब्लिंकन ने कहा- अमेरिका आज, कल और हर दिन इजरायल के साथ है
बता दें, इजरायल में जारी हिंसा के परिणामस्वरुप कम से कम 29 अमेरिकियों की मौत हो गई और 14 लोग अभी भी लापता हैं. व्हाइट हाउस ने यह जानकारी दी. फलस्तीनी आतंकवादी समूह हमास ने शनिवार को दक्षिणी इजरायल पर ताबड़तोड़ हवाई हमले किए थे, जिसके जवाब में इजरायली रक्षा बलों (आईडीएफ) ने हमास के मुख्य ठिकानों को निशाना बनाकर कार्रवाई की. अभी तक इजरायल और गाजा पट्टी में 2600 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और दोनों पक्षों के बीच इस संघर्ष को सबसे विनाशकारी संघर्ष बताया जा रहा है.