नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के मुख्य चिकित्सा सलाहकार एंथनी फाउची कोविड पॉजिटिव हो गए हैं. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, 81 वर्षीय फाउची ने कोरोना वैक्सीन के दो बूस्टर डोज भी लिए थे, इसके बावजूद भी वह कोरोना संक्रिमत हो गए. उन्हें कोविड के हल्के लक्ष्ण हैं. हालांकि, राहत की बात यह है कि फाउची हाल के समय में राष्ट्रपति जो बाइडन या किसी अन्य वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के संपर्क में नहीं रहे हैं.
रैपिड एंटीजन टेस्ट में हुई जानकारी: फाउची के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी रैपिड एंटीजन टेस्ट के जरिए हुई. बयान के अनुसार, वह फिलहाल स्वास्थ्य दिशानिर्देशों और अपने डॉक्टर की सलाह का पालन कर रहे हैं. कोरोना नेगेटिव होने के बाद वह फिर काम पर लौटेंगे.
-
Anthony S Fauci, MD of the National Institute of Allergy and Infectious Diseases (NIAID) tests positive for COVID-19.
— ANI (@ANI) June 15, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
(File Pic) pic.twitter.com/zTJolQaa9c
">Anthony S Fauci, MD of the National Institute of Allergy and Infectious Diseases (NIAID) tests positive for COVID-19.
— ANI (@ANI) June 15, 2022
(File Pic) pic.twitter.com/zTJolQaa9cAnthony S Fauci, MD of the National Institute of Allergy and Infectious Diseases (NIAID) tests positive for COVID-19.
— ANI (@ANI) June 15, 2022
(File Pic) pic.twitter.com/zTJolQaa9c
डोनाल्ड ट्रंप के समय कोरोना वायरस टास्क फोर्स के प्रमुख सदस्य रहे: फाउची राष्ट्रपति बाइडेन के मुख्य चिकित्सा सलाहकार और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एलर्जी एंड इंफेक्शियस डिजीज के निदेशक हैं. वह डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति रहते व्हाइट हाउस के कोरोना वायरस टास्क फोर्स के प्रमुख सदस्य थे. इस सप्ताह की शुरुआत में अमेरिकी स्वास्थ्य सचिव जेवियर बेसेरा कोरोना से संक्रमित पाए गए थे. यह दूसरी बार था जब बेसेरा कोरोना संक्रमित हुए थे.