दावोस : वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने 'सेवा क्षेत्र के निर्यात' पर अधिक ध्यान देने की बात कही है. उन्होंने मंगलवार को कहा कि इससे देश के कुल निर्यात को और बढ़ावा मिलेगा. इसके साथ ही उन्होंने सरकार और व्यवसायों से एक-दूसरे का समर्थन करने का भी आह्वान किया है. विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक, 2022 के मौके पर भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) और डेलॉइट द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में गोयल ने कहा कि दावोस में इस बार भारत की उपस्थिति बहुत ही उल्लेखनीय रही है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कोविड-19 महामारी से उत्पन्न चुनौतियों के बीच आपूर्ति श्रृंखलाओं के तनावपूर्ण होने के बावजूद भी हमने निर्यात और अन्य मापदंडों के मामले में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. गोयल के मुताबिक, 250 अरब डॉलर के निर्यात का रिकॉर्ड स्तर आतिथ्य क्षेत्र के बिना हासिल किया गया. कुछ अन्य प्रमुख क्षेत्रों और सेवा क्षेत्र पर अधिक ध्यान देने से निर्यात को और बढ़ाने में मदद मिलेगी. गोयल ने विदेशी कंपनियों से भारत में निवेश करने का आग्रह भी किया.
-
Held a meeting with @NOIweala, Director-General, World Trade Organisation @WEF, Davos.
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) May 24, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Ahead of the twelfth Ministerial Conference, reiterated India’s support for WTO’s efforts to strengthen the multilateral trading system to ensure free & fair trade among member countries. pic.twitter.com/YdYm0FRzBy
">Held a meeting with @NOIweala, Director-General, World Trade Organisation @WEF, Davos.
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) May 24, 2022
Ahead of the twelfth Ministerial Conference, reiterated India’s support for WTO’s efforts to strengthen the multilateral trading system to ensure free & fair trade among member countries. pic.twitter.com/YdYm0FRzByHeld a meeting with @NOIweala, Director-General, World Trade Organisation @WEF, Davos.
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) May 24, 2022
Ahead of the twelfth Ministerial Conference, reiterated India’s support for WTO’s efforts to strengthen the multilateral trading system to ensure free & fair trade among member countries. pic.twitter.com/YdYm0FRzBy
पीयूष गोयल ने डब्ल्यूटीओ प्रमुख से की मुलाकात : वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को विश्व व्यापार संगठन के महानिदेशक नगोजी ओकोंजो इविला से मुलाकात की और बहुपक्षीय व्यापार व्यवस्था को मजबूत करने के लिए भारत के समर्थन को दोहराया. यहां विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक 2022 से इतर आयोजित एक बैठक में गोयल ने कहा कि बहुपक्षीय व्यापार व्यवस्था को मजबूत करने के लिए भारत डब्ल्यूटीओ के प्रयासों के लिए प्रतिबद्ध है ताकि सदस्य देशों के बीच मुक्त और निष्पक्ष तरीके से व्यापार हो सके. गोयल ने स्विट्जरलैंड की विदेश मंत्री मैरी गेब्रियल इनिचेन फ्लेश से भी मुलाकात की और भारत-स्विट्जरलैंड के बीच व्यापार सहयोग को बढ़ाने पर बातचीत की.
पढ़ें- भारत, ऑस्ट्रेलिया 2030 तक 100 अरब डॉलर का द्विपक्षीय व्यापार करने के प्रयास करें : गोयल
(पीटीआई-भाषा)