ETV Bharat / international

'द गॉडफादर' स्टार जेम्स कान का 82 साल की उम्र में निधन - मनोरंजन समाचार

'द गॉडफादर' फ‍िल्‍म के अभिनेता जेम्स कान का 82 वर्ष की आयु में निधन हो गया. जेस्‍म के मैनेजर मैट डेलपियानो ने बताया कि बुधवार को उनका निधन हो गया. इस दौरान उन्‍होंने न‍िधन को लेकर कोई कारण नहीं बताया.

'The Godfather' star James Caan passes away at 82
'द गॉडफादर' स्टार जेम्स कान का 82 साल की उम्र में निधन
author img

By

Published : Jul 8, 2022, 9:04 AM IST

वाशिंगटन : 'द गाडफादर' फिल्म के मशहूर कलाकार जेम्स कान का 82 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्होंने द गाडफादर फिल्म में मार्लन ब्रैंडो के माफिया डान के बेटे सन्नी कोरलियोन का किरदार निभाया था. द गाडफादर के अलावा ब्रायन्स सान्ग जैसी फिल्मों में उनकी एक्टिंग ने उन्हें हालीवुड का स्टार बना दिया. कान के परिवार ने गुरुवार को उनके निधन की जानकारी दी है. कान के ट्वीटर पेज पर ट्वीट करते हुए लिखा गया कि बड़े दुख के साथ सूचित किया जा रहा है कि 6 जुलाई की शाम को जिमी का निधन हो गया. परिवार आप लोगों के प्यार और हार्दिक संवेदना की सरहाना करता है. आप इस कठिन समय के दौरान उनकी निजता का सम्मान करना जारी रखें.

पढ़ें: शाहिद कपूर-मीरा राजपूत की शादी की 7वीं सालगिरह, तस्वीरों में देखें कपल की शानदार बॉन्डिंग

ब्रोंक्स में हुआ था कान का जन्म : उल्लेखनीय है कि जेम्स कान ने मिसरी, एल्फ, चोर, गाडफादर पार्ट-2 , ब्रायन्स सान्ग और द गैम्बलर जैसे फिल्मों में जबरदस्त भूमिका निभाई थी. आखिरी बार उन्होंने वे स्क्रीन पर एक रोमांटिक कामेडी फिल्म 'क्वीन बीज' में नजर आए थे. यह फिल्म साल 2021 में रिलीज हुई थी. जेम्स एडमंड कान का जन्म अमेरिका के ब्रोंक्स में हुआ था. उन्होंने मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी (जहां उन्होंने फुटबाल खेला) और हाफस्ट्रा यूनिवर्सिटी में पढ़ाई की. फ्रांसिस फोर्ड कोपोला बाद में उनके छात्रों में से थे.

पढ़ें: पंजाब CM भगवंत मान और गुरप्रीत कौर की शादी की तस्वीरें, बाराती बनकर पहुंचे थे 'आप' के केजरीवाल

जेम्स कान के मैनेजर ने जताया दुख : उनके निधन पर हालीवुड से जुड़े कई हस्तियों ने दुख जताया है. जेम्स कान के मैनेजर मैट डेल पियानो ने बताया कि जिमी महान व्यक्तियों में एक थे. न सिर्फ वो एक अच्छे अभिनेता थे बल्कि वह मजाकिया, वफादार, देखभाल करने वाले और प्यारे थे. उन्होंने न्यूयार्क में सैनफोर्ड मीस्नर के नेबरहुड प्लेहाउस स्कूल आफ थिएटर में पढ़ाई की. उनका शादीशुदा जीवन भी खूब चर्चाओं में रहा, उन्होंने चार बार शादी की लेकिन किसी भी पत्नी के साथ उन्होंने अपना पूरा जीवन व्यतीत नहीं किया. डी जे मैटिस, शीला रयान, इंग्रिड हाजेक, लिंडा स्टोक्स उनकी पत्नी रहीं. बता दें उन्हें स्काट केन सहित 5 बच्चे हैं.

वाशिंगटन : 'द गाडफादर' फिल्म के मशहूर कलाकार जेम्स कान का 82 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्होंने द गाडफादर फिल्म में मार्लन ब्रैंडो के माफिया डान के बेटे सन्नी कोरलियोन का किरदार निभाया था. द गाडफादर के अलावा ब्रायन्स सान्ग जैसी फिल्मों में उनकी एक्टिंग ने उन्हें हालीवुड का स्टार बना दिया. कान के परिवार ने गुरुवार को उनके निधन की जानकारी दी है. कान के ट्वीटर पेज पर ट्वीट करते हुए लिखा गया कि बड़े दुख के साथ सूचित किया जा रहा है कि 6 जुलाई की शाम को जिमी का निधन हो गया. परिवार आप लोगों के प्यार और हार्दिक संवेदना की सरहाना करता है. आप इस कठिन समय के दौरान उनकी निजता का सम्मान करना जारी रखें.

पढ़ें: शाहिद कपूर-मीरा राजपूत की शादी की 7वीं सालगिरह, तस्वीरों में देखें कपल की शानदार बॉन्डिंग

ब्रोंक्स में हुआ था कान का जन्म : उल्लेखनीय है कि जेम्स कान ने मिसरी, एल्फ, चोर, गाडफादर पार्ट-2 , ब्रायन्स सान्ग और द गैम्बलर जैसे फिल्मों में जबरदस्त भूमिका निभाई थी. आखिरी बार उन्होंने वे स्क्रीन पर एक रोमांटिक कामेडी फिल्म 'क्वीन बीज' में नजर आए थे. यह फिल्म साल 2021 में रिलीज हुई थी. जेम्स एडमंड कान का जन्म अमेरिका के ब्रोंक्स में हुआ था. उन्होंने मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी (जहां उन्होंने फुटबाल खेला) और हाफस्ट्रा यूनिवर्सिटी में पढ़ाई की. फ्रांसिस फोर्ड कोपोला बाद में उनके छात्रों में से थे.

पढ़ें: पंजाब CM भगवंत मान और गुरप्रीत कौर की शादी की तस्वीरें, बाराती बनकर पहुंचे थे 'आप' के केजरीवाल

जेम्स कान के मैनेजर ने जताया दुख : उनके निधन पर हालीवुड से जुड़े कई हस्तियों ने दुख जताया है. जेम्स कान के मैनेजर मैट डेल पियानो ने बताया कि जिमी महान व्यक्तियों में एक थे. न सिर्फ वो एक अच्छे अभिनेता थे बल्कि वह मजाकिया, वफादार, देखभाल करने वाले और प्यारे थे. उन्होंने न्यूयार्क में सैनफोर्ड मीस्नर के नेबरहुड प्लेहाउस स्कूल आफ थिएटर में पढ़ाई की. उनका शादीशुदा जीवन भी खूब चर्चाओं में रहा, उन्होंने चार बार शादी की लेकिन किसी भी पत्नी के साथ उन्होंने अपना पूरा जीवन व्यतीत नहीं किया. डी जे मैटिस, शीला रयान, इंग्रिड हाजेक, लिंडा स्टोक्स उनकी पत्नी रहीं. बता दें उन्हें स्काट केन सहित 5 बच्चे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.