ETV Bharat / international

श्रीलंका के राष्ट्रपति ने राजनीतिक दलों को सर्वदलीय सरकार के गठन के लिए आमंत्रित किया - रानिल विक्रमसिंघे की घोषणा आज

श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने देश को वर्तमान आर्थिक संकट से उबारने के प्रयासों के तहत बुधवार को राजनीतिक दलों को सर्वदलीय सरकार के गठन के लिए आमंत्रित किया.

Sri Lankan news today
श्रीलंका के राष्ट्रपति
author img

By

Published : Aug 3, 2022, 1:34 PM IST

Updated : Aug 3, 2022, 4:51 PM IST

कोलंबो : श्रीलंका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने देश को वर्तमान आर्थिक संकट से उबारने के प्रयासों के तहत बुधवार को राजनीतिक दलों को सर्वदलीय सरकार के गठन के लिए आमंत्रित किया. राष्ट्रपति ने संविधान के अनुच्छेद 33 के तहत मिलीं शक्तियों के अनुसार संसद के तीसरे सत्र के दौरान सरकार का नीतिगत वक्तव्य पेश करते हुए यह टिप्पणी की. उन्होंने सांसदों से कहा, "देश को चलाने के लिए सभी दलों को साथ आना होगा."

विक्रमसिंघे ने मुश्किल समय में अपने देश को भारत का समर्थन मिलने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार भी व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि ऋण पुनर्निर्धारण योजना तैयार होने के अंतिम चरण में है. जल्द ही पेश होने वाले अंतरिम बजट में आर्थिक पुनर्गठन योजना की रूपरेखा तैयार की जाएगी. राष्ट्रपति द्वारा नीतिगत वक्तव्य प्रस्तुत करने के बाद, सदन को स्थगित कर दिया जाएगा. श्रीलंका महीनों से गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है. अप्रैल के मध्य में सरकार ने अंतरराष्ट्रीय कर्ज चुकाने से इनकार करते हुए दिवालिया होने की घोषणा कर दी थी.

कोलंबो : श्रीलंका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने देश को वर्तमान आर्थिक संकट से उबारने के प्रयासों के तहत बुधवार को राजनीतिक दलों को सर्वदलीय सरकार के गठन के लिए आमंत्रित किया. राष्ट्रपति ने संविधान के अनुच्छेद 33 के तहत मिलीं शक्तियों के अनुसार संसद के तीसरे सत्र के दौरान सरकार का नीतिगत वक्तव्य पेश करते हुए यह टिप्पणी की. उन्होंने सांसदों से कहा, "देश को चलाने के लिए सभी दलों को साथ आना होगा."

विक्रमसिंघे ने मुश्किल समय में अपने देश को भारत का समर्थन मिलने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार भी व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि ऋण पुनर्निर्धारण योजना तैयार होने के अंतिम चरण में है. जल्द ही पेश होने वाले अंतरिम बजट में आर्थिक पुनर्गठन योजना की रूपरेखा तैयार की जाएगी. राष्ट्रपति द्वारा नीतिगत वक्तव्य प्रस्तुत करने के बाद, सदन को स्थगित कर दिया जाएगा. श्रीलंका महीनों से गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है. अप्रैल के मध्य में सरकार ने अंतरराष्ट्रीय कर्ज चुकाने से इनकार करते हुए दिवालिया होने की घोषणा कर दी थी.

Last Updated : Aug 3, 2022, 4:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.