ETV Bharat / international

सिंगापुर: भारतीय कला के 75 वर्ष पूरे होने के मौके पर प्रदर्शनी का आयोजन

स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के मौके पर भारतीय कला शैलियों के विकास को प्रदर्शित करने के लिए सिंगापुर में एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया.

Singapore Exhibition organized on the occasion of 75 years of Indian Art
सिंगापुर: भारतीय कला के 75 वर्ष पूरे होने के मौके पर प्रदर्शनी का आयोजन
author img

By

Published : Sep 20, 2022, 1:23 PM IST

सिंगापुर: स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के मौके पर भारतीय कला शैलियों के विकास को प्रदर्शित करने के लिए सिंगापुर में भारत के विभिन्न हिस्सों के 85 कलाकारों ने हिस्सा लिया और 170 से अधिक कलाकृतियों की एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. सिंगापुर के परिवहन मंत्री और व्यापार संबंधों के प्रभारी मंत्री एस.

ईश्वरन और भारतीय उच्चायुक्त पी. कुमारन ने '75 इयर्स ऑफ इंडियन आर्ट कैनवस टू एनएफटी' शीर्षक वाली चार दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घाटन पिछले बुधवार को सिंगापुर के आर्टपोडियम (कला आधारित समुदाय) द्वारा ‘द आर्ट्स हाउस’ में किया था. आर्टपोडियम की संस्थापक और प्रमुख प्रदर्शनी आयोजक कविता राहा ने चार दिवसीय प्रदर्शनी के समापन के बाद एजेंसी को बताया, 'यह कुछ महत्वपूर्ण कहानियों को उजागर करने, कलाकारों की यात्रा और अनुभवों का जश्न मनाने और संपूर्ण भारत में कला शैलियों के बदलते विकास की खोज करने का उत्सव था.'

ये भी पढ़ें- तालिबान ने अमेरिकी ठेकेदार मार्क फ्रेरिक्स को किया रिहा

राहा ने कहा, 'कला के प्रत्येक हिस्से के पीछे हमेशा थोड़ा रहस्य, कुछ अनुभव और शायद कुछ इतिहास रहा है. 'उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी में बंगाल स्कूल ऑफ आर्ट, बॉम्बे प्रोग्रेसिव आर्टिस्ट ग्रुप और मद्रास आर्ट्स मूवमेंट जैसे संस्थानों के अलावा आदिवासी और लोक कला के गोंड और पिचवाई कलाकार शामिल रहे.

सिंगापुर: स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के मौके पर भारतीय कला शैलियों के विकास को प्रदर्शित करने के लिए सिंगापुर में भारत के विभिन्न हिस्सों के 85 कलाकारों ने हिस्सा लिया और 170 से अधिक कलाकृतियों की एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. सिंगापुर के परिवहन मंत्री और व्यापार संबंधों के प्रभारी मंत्री एस.

ईश्वरन और भारतीय उच्चायुक्त पी. कुमारन ने '75 इयर्स ऑफ इंडियन आर्ट कैनवस टू एनएफटी' शीर्षक वाली चार दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घाटन पिछले बुधवार को सिंगापुर के आर्टपोडियम (कला आधारित समुदाय) द्वारा ‘द आर्ट्स हाउस’ में किया था. आर्टपोडियम की संस्थापक और प्रमुख प्रदर्शनी आयोजक कविता राहा ने चार दिवसीय प्रदर्शनी के समापन के बाद एजेंसी को बताया, 'यह कुछ महत्वपूर्ण कहानियों को उजागर करने, कलाकारों की यात्रा और अनुभवों का जश्न मनाने और संपूर्ण भारत में कला शैलियों के बदलते विकास की खोज करने का उत्सव था.'

ये भी पढ़ें- तालिबान ने अमेरिकी ठेकेदार मार्क फ्रेरिक्स को किया रिहा

राहा ने कहा, 'कला के प्रत्येक हिस्से के पीछे हमेशा थोड़ा रहस्य, कुछ अनुभव और शायद कुछ इतिहास रहा है. 'उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी में बंगाल स्कूल ऑफ आर्ट, बॉम्बे प्रोग्रेसिव आर्टिस्ट ग्रुप और मद्रास आर्ट्स मूवमेंट जैसे संस्थानों के अलावा आदिवासी और लोक कला के गोंड और पिचवाई कलाकार शामिल रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.