वॉशिंगटन: अमेरिका में लगातार दूसरे दिन गोलीबारी की घटना हुई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इंडियाना प्रांत के गैरी (Gary) में मंगलवार तड़के ब्लॉक पार्टी के दौरान हुई गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए. गैरी पुलिस ने कहा कि मिसौरी स्ट्रीट के 1900 ब्लॉक में गोलीबारी में घायल कई लोगों की सूचना के लिए देर रात लगभग 12:45 बजे मिली थी.
घटना के बाद घायलों को अस्पताल ले जाया गया. घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई गई है. अधिकारियों ने कहा कि जांचकर्ता गोलीबारी की परिस्थितियों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं, जिसमें यह भी शामिल है कि इसमें एक से अधिक आरोपी शामिल था या नहीं.
इससे पहले, शिकागो शहर के हाईलैंड पार्क के निकट सोमवार को स्वतंत्रता दिवस परेड के दौरान हमलावर ने किसी इमारत की छत से गोलीबारी की थी. गोलीबारी में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 30 अन्य लोग घायल हो गए.
यह भी पढ़ें- अमेरिका स्वतंत्रता दिवस परेड गोलीबारी: छह की मौत, संदिग्ध हिरासत में