ETV Bharat / international

Blast In Pakistan : पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकवादी हमले में 13 मजदूरों की मौत

author img

By

Published : Aug 20, 2023, 6:03 PM IST

पाकिस्तान में उत्तरी वजीरिस्तान जिले में हुए आतंकी हमले में 13 मजदूरों की मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में मोबाइल सेवाएं बंद कर दी गई हैं. (Blast In Pakistan)

Blast In Pakistan
पाकिस्तान में धमाका

पेशावर : पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के उत्तरी वजीरिस्तान जिले में आतंकवादी हमले में कम से कम 13 मजदूरों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए. स्थानीय मीडिया की खबरों में रविवार को यह जानकारी दी गई. 'जियो न्यूज' ने उपायुक्त रेहान गुल खट्टक के हवाले से बताया कि आतंकियों ने शनिवार को शावाल तहसील के गुल मीर कोट के पास 16 मजदूरों को ले जा रहे एक वाहन को विस्फोट करके उड़ा दिया.

खट्टक ने बताया कि एक निर्माणाधीन सरकारी इमारत में काम करने वाले कम से कम 13 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए और तीन लापता हैं. अधिकारियों ने बताया कि ये मजदूर माकिन और वाना तहसील से ताल्लुक रखते थे. घायलों को पास के अस्पताल में ले जाया गया है. उन्होंने बताया कि लापता श्रमिकों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. घटना के बाद इलाके में मोबाइल सेवाएं बंद कर दी गई हैं.

पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवर-उल-हक काकर ने हमले की कड़ी निंदा की. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधान मंत्री अनवर-उल-हक काकर ने पोस्ट किया, 'उत्तरी वजीरिस्तान में आतंकवादी हमले के बारे में जानकर दिल दहल गया, जिसमें 13 निर्दोष मजदूरों की जान चली गई. इस संवेदनहीन कृत्य की कड़ी निंदा करते हैं. हिंसा और प्रभावित परिवारों के साथ एकजुटता से खड़े रहें.' इससे पहले शनिवार को अपर साउथ वजीरिस्तान के माकिन तहसील में असामाजिक तत्वों ने बम निरोधक दस्ते के वाहन पर रॉकेट दागा था जिसमें चार कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

पेशावर : पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के उत्तरी वजीरिस्तान जिले में आतंकवादी हमले में कम से कम 13 मजदूरों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए. स्थानीय मीडिया की खबरों में रविवार को यह जानकारी दी गई. 'जियो न्यूज' ने उपायुक्त रेहान गुल खट्टक के हवाले से बताया कि आतंकियों ने शनिवार को शावाल तहसील के गुल मीर कोट के पास 16 मजदूरों को ले जा रहे एक वाहन को विस्फोट करके उड़ा दिया.

खट्टक ने बताया कि एक निर्माणाधीन सरकारी इमारत में काम करने वाले कम से कम 13 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए और तीन लापता हैं. अधिकारियों ने बताया कि ये मजदूर माकिन और वाना तहसील से ताल्लुक रखते थे. घायलों को पास के अस्पताल में ले जाया गया है. उन्होंने बताया कि लापता श्रमिकों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. घटना के बाद इलाके में मोबाइल सेवाएं बंद कर दी गई हैं.

पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवर-उल-हक काकर ने हमले की कड़ी निंदा की. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधान मंत्री अनवर-उल-हक काकर ने पोस्ट किया, 'उत्तरी वजीरिस्तान में आतंकवादी हमले के बारे में जानकर दिल दहल गया, जिसमें 13 निर्दोष मजदूरों की जान चली गई. इस संवेदनहीन कृत्य की कड़ी निंदा करते हैं. हिंसा और प्रभावित परिवारों के साथ एकजुटता से खड़े रहें.' इससे पहले शनिवार को अपर साउथ वजीरिस्तान के माकिन तहसील में असामाजिक तत्वों ने बम निरोधक दस्ते के वाहन पर रॉकेट दागा था जिसमें चार कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

ये भी पढ़ें - पाकिस्तान: बलूचिस्तान के पंजगुर में विस्फोट में यूसी चेयरमैन सहित 7 की मौत

(एजेंसी)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.