ETV Bharat / international

ईरान के ज़ाहेदान में थाने पर हमला, रिवॉल्यूशनरी गार्ड के चार जवानों समेत 19 की मौत - attack on police station in southeastern Iran

ईरान के ज़ाहेदान शहर में एक थाने पर सशस्त्र अलगाववादियों के हमले (attack in Iran) में 19 लोगों की मौत हो गई. इनमें इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड के तीन सदस्य शामिल हैं.

attack in Iran
attack in Iran
author img

By

Published : Oct 1, 2022, 6:02 PM IST

Updated : Oct 1, 2022, 7:23 PM IST

दुबई: ईरान के एक दक्षिण-पूर्वी शहर में एक पुलिस थाने पर सशस्त्र अलगाववादियों द्वारा किए गए हमले (attack in Iran) में देश के इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड के चार सदस्यों सहित 19 लोग मारे गए. देश की सरकारी समाचार एजेंसी इरना ने शनिवार को कहा कि हमला शुक्रवार को हुआ. हमलावर ज़ाहेदान शहर में एक मस्जिद के पास नमाज़ियों के बीच छिप गए और पास के थाने पर हमला कर दिया.

इरना ने प्रांतीय गवर्नर हुसैन मोदरेसी के हवाले से कहा कि हमले में 19 लोग मारे गए और स्वयंसेवक बासीजी बल के कर्मियों सहित 32 गार्ड सदस्य घायल हो गए. हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि हमला एक युवा ईरानी महिला की पुलिस हिरासत में मौत के बाद ईरान में हो रहे सरकार विरोधी प्रदर्शनों से संबंधित है या नहीं.

ईरान का सिस्तान और बलूचिस्तान प्रांत अफगानिस्तान तथा पाकिस्तान की सीमा से लगता है, जहां जातीय बलूच अलगाववादी सुरक्षाबलों पर हमले करते रहे हैं. हालांकि, तस्नीम समाचार प्रतिष्ठान की शनिवार की रिपोर्ट में हमले में शामिल समूह की पहचान के बारे में कुछ नहीं कहा गया. तस्नीम और अन्य सरकारी समाचार प्रतिष्ठानों ने कहा कि रिवॉल्यूशनरी गार्ड के खुफिया विभाग के प्रमुख सैयद अली मूसावी को हमले के दौरान गोली मार दी गई, जिन्होंने बाद में दम तोड़ दिया.

(पीटीआई-भाषा)

दुबई: ईरान के एक दक्षिण-पूर्वी शहर में एक पुलिस थाने पर सशस्त्र अलगाववादियों द्वारा किए गए हमले (attack in Iran) में देश के इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड के चार सदस्यों सहित 19 लोग मारे गए. देश की सरकारी समाचार एजेंसी इरना ने शनिवार को कहा कि हमला शुक्रवार को हुआ. हमलावर ज़ाहेदान शहर में एक मस्जिद के पास नमाज़ियों के बीच छिप गए और पास के थाने पर हमला कर दिया.

इरना ने प्रांतीय गवर्नर हुसैन मोदरेसी के हवाले से कहा कि हमले में 19 लोग मारे गए और स्वयंसेवक बासीजी बल के कर्मियों सहित 32 गार्ड सदस्य घायल हो गए. हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि हमला एक युवा ईरानी महिला की पुलिस हिरासत में मौत के बाद ईरान में हो रहे सरकार विरोधी प्रदर्शनों से संबंधित है या नहीं.

ईरान का सिस्तान और बलूचिस्तान प्रांत अफगानिस्तान तथा पाकिस्तान की सीमा से लगता है, जहां जातीय बलूच अलगाववादी सुरक्षाबलों पर हमले करते रहे हैं. हालांकि, तस्नीम समाचार प्रतिष्ठान की शनिवार की रिपोर्ट में हमले में शामिल समूह की पहचान के बारे में कुछ नहीं कहा गया. तस्नीम और अन्य सरकारी समाचार प्रतिष्ठानों ने कहा कि रिवॉल्यूशनरी गार्ड के खुफिया विभाग के प्रमुख सैयद अली मूसावी को हमले के दौरान गोली मार दी गई, जिन्होंने बाद में दम तोड़ दिया.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Oct 1, 2022, 7:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.