ETV Bharat / international

उत्तरी कैलिफोर्निया में हवाई अड्डे पर उतरते समय दो विमानों की टक्कर, दो की मौत - mishap at Watsonville Municipal Airport

संघीय विमानन प्रशासन (एफएए) के अनुसार, हादसे के दौरान दो इंजन वाले 'सेसना 340' में दो लोग सवार थे और एकल इंजन वाले 'सेसना 152' में केवल पायलट सवार था.

दो विमानों की टक्कर
दो विमानों की टक्कर
author img

By

Published : Aug 19, 2022, 8:50 AM IST

कैलिफोर्निया: उत्तरी कैलिफोर्निया में स्थानीय हवाई अड्डे पर उतरने की कोशिश करते समय दो विमानों के बीच बृहस्पतिवार को टक्कर हो गई, जिससे विमान में सवार तीन लोगों में से कम से कम दो की मौत हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. वॉट्सनविले शहर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर बताया कि 'वॉट्सनविले म्यूनिसिपल एयरपोर्ट' पर दोपहर तीन बजे से कुछ समय पहले यह हादसा हुआ.

संघीय विमानन प्रशासन (एफएए) के अनुसार, हादसे के दौरान दो इंजन वाले 'सेसना 340' में दो लोग सवार थे और एकल इंजन वाले 'सेसना 152' में केवल पायलट सवार था. हताहत हुए लोगों का आंकड़ा अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. विमानों के हवाई अड्डे पर उतरते समय यह हादसा हुआ. हवाई अड्डे पर हालांकि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. एफएए और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड मामले की जांच कर रहे हैं.

पीटीआई-भाषा

कैलिफोर्निया: उत्तरी कैलिफोर्निया में स्थानीय हवाई अड्डे पर उतरने की कोशिश करते समय दो विमानों के बीच बृहस्पतिवार को टक्कर हो गई, जिससे विमान में सवार तीन लोगों में से कम से कम दो की मौत हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. वॉट्सनविले शहर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर बताया कि 'वॉट्सनविले म्यूनिसिपल एयरपोर्ट' पर दोपहर तीन बजे से कुछ समय पहले यह हादसा हुआ.

संघीय विमानन प्रशासन (एफएए) के अनुसार, हादसे के दौरान दो इंजन वाले 'सेसना 340' में दो लोग सवार थे और एकल इंजन वाले 'सेसना 152' में केवल पायलट सवार था. हताहत हुए लोगों का आंकड़ा अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. विमानों के हवाई अड्डे पर उतरते समय यह हादसा हुआ. हवाई अड्डे पर हालांकि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. एफएए और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड मामले की जांच कर रहे हैं.

पीटीआई-भाषा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.