कीव : ब्रिटिश सेना की एक खुफिया रिपोर्ट में कहा गया है कि संभवत: परमाणु आयुध वाले विमान वाहक पोतों को नष्ट करने के लिए 1960 के दौर में इस्तेमाल की जाने वाली भारी पोत रोधी मिसाइलों का इस्तेमाल रूसी बमवर्षक यूक्रेन में जमीनी लक्ष्यों के खिलाफ कर रहे हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि परंपरागत आयुध के साथ 5.5 टन की केएच-22 मिसाइलों का इस्तेमाल किसी लिहाज से ठीक नहीं है और इससे भारी नुकसान हो सकता है तथा बड़ी तादाद में लोगों की मौत हो सकती है.
ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने अपने दैनिक अपडेट में कहा कि रूस ऐसे हथियारों का इस्तेमाल कर सकता है क्योंकि उसके पास आधुनिक मिसाइलें कम होती जा रही हैं. रूसी बल पूर्वी यूक्रेन में डोनबास क्षेत्र को कब्जे में लेने के अपने प्रयासों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. यह क्षेत्र रूस से सटा है और 2014 से इसपर आंशिक रूप से रूस समर्थक अलगाववादियों का कब्जा है.
इससे पहले यूक्रेन के राजदूत ने इजराइल से अपने ‘आयरन डोम रॉकेट इंटरसेप्शन सिस्टम’ को बेचने और रूस के आक्रमण के खिलाफ नागरिकों की रक्षा के लिए टैंक रोधी मिसाइल उपलब्ध कराने का आग्रह किया है. यूक्रेन के राजदूत येवगेन कोर्नियचुक ने मंगलवार को कहा था कि वह चाहते हैं कि इजराइल सरकार मौखिक समर्थन के साथ-साथ यूक्रेन की सैन्य मदद भी करे. तेल अवीव में एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि यूक्रेन ‘आयरन डोम रॉकेट इंटरसेप्शन सिस्टम’ खरीदना चाहता है और तर्क दिया कि अमेरिका इस तरह की बिक्री का विरोध नहीं करेगा.
ये भी पढ़ें - यूक्रेन ने इजराइल का आयरन डोम खरीदने का दबाव बनाया
(इनपुट भाषा)