ETV Bharat / international

रूस ने जापानी राजनयिक को हिरासत में लिया, जापान ने माफी मांगने की मांग की - रूस ने जापानी राजनयिक को लिया हिरासत में

रूस और जापान के बीच इस समय ठनाठनी चल रही है. दरअसल रूस ने पूर्वी शहर व्लादिवोस्तोक में पदस्थ एक जापानी राजनयिक को गिरफ्तार कर लिया है और आरोप लगाया कि वह संवेदनशील जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रहा था. वहीं जापान ने रूस पर अधिकारियों का अपमान करने का आरोप लगाया है.

रूस के राष्ट्रपति
रूस के राष्ट्रपति
author img

By

Published : Sep 27, 2022, 4:14 PM IST

मॉस्को: रूस (Russia) ने अपने पूर्वी शहर व्लादिवोस्तोक (vladivostok) में पदस्थ एक जापानी राजनयिक (Japanese diplomat) को संवेदनशील जानकारी प्राप्त करने की कोशिश के आरोप में हिरासत में लिया है. इस बात की जानकारी रूसी समाचार एजेंसियों ने दी है. वहीं, जापान ने जासूसी के आरोपों में जापानी वाणिज्य दूतावास के एक अधिकारी को हिरासत में लेने के आरोपों को खारिज करते हुए रूसी अधिकारियों पर अपमानजनक तरीके से पूछताछ करने का आरोप लगाया और रूस से मामले में माफी की मांग की है.

रूस की एजेंसियों ने 'एफएसबी; के हवाले से एक खबर में कहा था कि पैसे लेकर संवेदनशील जानकारी लेते हुए जापान के एक राजनयिक को रंगे हाथों पकड़ा गया है. वह रूस के बारे में ऐसी जानकारी हासिल कर रहा था, जिसे एशिया-प्रशांत क्षेत्र में किसी अन्य देश के साथ साझा करने पर रोक है. समाचार एजेंसियों के अनुसार, रूस की संघीय सुरक्षा सेवा (Federal Security Service of Russia) (एफएसबी) ने आरोप लगाया कि व्लादिवोस्तोक में पदस्थ वाणिज्य दूत मोतोकी तत्सुनोरी ने पश्चिमी प्रतिबंधों के प्रभाव से जुड़ी जानकारी भी हासिल करने की कोशिश की.

पढ़ें: शिंजो आबे के राजकीय अंतिम संस्कार में शामिल हुए पीएम मोदी, दी श्रद्धांजलि

वहीं, जापान के विदेश मंत्रालय (Japan Foreign Ministry) ने कहा कि एक अधिकारी को 22 सितंबर को हिरासत में लिया गया था और उसकी आंखों पर पट्टी बांधकर पूछताछ की गई थी, उनके साथ बदसलूकी की गई और हम इसका विरोध करते हुए माफी की मांग करते हैं. रूस के विदेश मंत्रालय ने सोमवार को मॉस्को में जापान के दूतावास को सूचना दी थी कि अधिकारी को अवांछित व्यक्ति घोषित किया गया है और गरैकानूनी जासूसी गतिविधियों में लिप्त होने के चलते उसे 48 घंटे में देश छोड़ने को कहा गया है.

जापान के मुख्य कैबिनेट सचिव हिरोकाज़ु मात्सुनो (Japan's Chief Cabinet Secretary Hirokazu Matsuno) ने पत्रकारों से कहा कि रूस द्वारा की गई कार्रवाई पूरी तरह से आधारहीन है. मात्सुनो ने बताया कि जापान के उप विदेश मंत्री ताकियो मोरी ने रूसी राजदूत को तलब कर इस घटना पर कड़ा विरोध व्यक्त किया है. उन्होंने रूस की सरकार से घटना पर औपचारिक माफी और ऐसी घटना दोबारा ना हो इसके लिए कदम उठाने की मांग की है.

गौरतलब है कि रूस द्वारा 24 फरवरी को यूक्रेन में सैन्य कार्रवाई शुरू करने के खिलाफ जापान के रूप पर प्रतिबंध लगाने के बाद से उसने कई बार जापान को एक शत्रु देश बताया है. अमेरिका, यूरोपीय संघ के देशों और उनके पश्चिमी सहयोगियों को भी रूस यही कहता है.

मॉस्को: रूस (Russia) ने अपने पूर्वी शहर व्लादिवोस्तोक (vladivostok) में पदस्थ एक जापानी राजनयिक (Japanese diplomat) को संवेदनशील जानकारी प्राप्त करने की कोशिश के आरोप में हिरासत में लिया है. इस बात की जानकारी रूसी समाचार एजेंसियों ने दी है. वहीं, जापान ने जासूसी के आरोपों में जापानी वाणिज्य दूतावास के एक अधिकारी को हिरासत में लेने के आरोपों को खारिज करते हुए रूसी अधिकारियों पर अपमानजनक तरीके से पूछताछ करने का आरोप लगाया और रूस से मामले में माफी की मांग की है.

रूस की एजेंसियों ने 'एफएसबी; के हवाले से एक खबर में कहा था कि पैसे लेकर संवेदनशील जानकारी लेते हुए जापान के एक राजनयिक को रंगे हाथों पकड़ा गया है. वह रूस के बारे में ऐसी जानकारी हासिल कर रहा था, जिसे एशिया-प्रशांत क्षेत्र में किसी अन्य देश के साथ साझा करने पर रोक है. समाचार एजेंसियों के अनुसार, रूस की संघीय सुरक्षा सेवा (Federal Security Service of Russia) (एफएसबी) ने आरोप लगाया कि व्लादिवोस्तोक में पदस्थ वाणिज्य दूत मोतोकी तत्सुनोरी ने पश्चिमी प्रतिबंधों के प्रभाव से जुड़ी जानकारी भी हासिल करने की कोशिश की.

पढ़ें: शिंजो आबे के राजकीय अंतिम संस्कार में शामिल हुए पीएम मोदी, दी श्रद्धांजलि

वहीं, जापान के विदेश मंत्रालय (Japan Foreign Ministry) ने कहा कि एक अधिकारी को 22 सितंबर को हिरासत में लिया गया था और उसकी आंखों पर पट्टी बांधकर पूछताछ की गई थी, उनके साथ बदसलूकी की गई और हम इसका विरोध करते हुए माफी की मांग करते हैं. रूस के विदेश मंत्रालय ने सोमवार को मॉस्को में जापान के दूतावास को सूचना दी थी कि अधिकारी को अवांछित व्यक्ति घोषित किया गया है और गरैकानूनी जासूसी गतिविधियों में लिप्त होने के चलते उसे 48 घंटे में देश छोड़ने को कहा गया है.

जापान के मुख्य कैबिनेट सचिव हिरोकाज़ु मात्सुनो (Japan's Chief Cabinet Secretary Hirokazu Matsuno) ने पत्रकारों से कहा कि रूस द्वारा की गई कार्रवाई पूरी तरह से आधारहीन है. मात्सुनो ने बताया कि जापान के उप विदेश मंत्री ताकियो मोरी ने रूसी राजदूत को तलब कर इस घटना पर कड़ा विरोध व्यक्त किया है. उन्होंने रूस की सरकार से घटना पर औपचारिक माफी और ऐसी घटना दोबारा ना हो इसके लिए कदम उठाने की मांग की है.

गौरतलब है कि रूस द्वारा 24 फरवरी को यूक्रेन में सैन्य कार्रवाई शुरू करने के खिलाफ जापान के रूप पर प्रतिबंध लगाने के बाद से उसने कई बार जापान को एक शत्रु देश बताया है. अमेरिका, यूरोपीय संघ के देशों और उनके पश्चिमी सहयोगियों को भी रूस यही कहता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.