ETV Bharat / international

Greece trains collide: ग्रीस में दो ट्रेनों के बीच भीषण टक्कर, 36 की मौत, 85 घायल

ग्रीस में दो ट्रोनों की भीषण टक्कर में कम 36 लोगों की मौत हो गई और 85 से अधिक घायल हो गए. यह टक्कर एक यात्री ट्रेन की मालगाड़ी के बीच हुई.

Horrific collision between two trains in Greece, 29 killed, 85 injured
ग्रीस में दो ट्रेनों के बीच भीषण टक्कर, 29 की मौत, 85 घायल
author img

By

Published : Mar 1, 2023, 12:31 PM IST

Updated : Mar 1, 2023, 9:29 PM IST

एथेंस: मध्य ग्रीस में मंलवार देर रात दो ट्रेनों के बीच भीषण टक्कर हुई है. इस दुर्घटना में कम से कम 36 लोगों की मौत हो गई जबकि 85 से अधिक यात्री घायल हो गए. इस दुर्घटना में घायल हुए यात्रियों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह टक्कर किन कारणों से हुई इसका पता नहीं चल सका है.

जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात ट्रेन दुर्घटना हुई. इस दुर्घटना में दो ट्रेनें आमने सामने टकरा गई. यह टक्कर एक यात्री ट्रेन और मालगाड़ी के बीच हुई. घटना स्थल पर चीख पुकार मच गई. आनन फानन में राहत बचाव अभियान शुरू किया गया. बताया जा रहा है कि यात्री ट्रेन में 350 यात्री सवार थे.

ग्रीक के अग्निशमन विभाग के अनुसार राहत बचाव को लेकर अभियान चलाया गया. उनका कहना है कि इस दुर्घटना में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. बताया जा रहा है कि दुर्घटना ऐसी जगह हुई जहां राहत बचाव अभियान चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. क्रेनों को घटना स्थल तक पहुंचने में बाधा पहुंच रही है. ग्रीक फायर सर्विस के प्रवक्ता वासिलिस वर्थकोगियानिस का कहना है कि 194 यात्रियों को सुरक्षित रूप से थेसालोनिकी ले जाया गया.

प्रवक्ता ने कहा कि बचाव अभियान में 17 वाहनों और 40 एंबुलेंस की मदद ली गई. वहीं, कम से कम 150 दमकलकर्मी राहत बचाव अभियान में शामिल हुए. यात्री ट्रेन ग्रीस की राजधानी एथेंस से ग्रीस के दूसरे सबसे बड़े शहर थेसालोनिकी की ओर जा रही थी. थेसालोनिकी काफी प्रसिद्ध शहर है. यह दुर्घटना सप्ताहांत में एक राष्ट्रव्यापी कार्निवल के बाद हुआ.

ये भी पढ़ें- अमेरिका के मिसौरी एक ट्रेन हादसे में कई लोगों की मौत, 50 घायल

जानकारी के अनुसार ग्रीस में मुख्य रेलवे कंपनी हेलेनिक है. 2017 में फेरोवी डेलो स्टेटो इटालियन द्वारा इसका अधिग्रहण किया गया था. अब इसे ट्रेनीतालिया द्वारा नियंत्रित किया जाता है. यह कंपनी यात्री और मालवाहक दोनों ट्रेनों का संचालन करती है.

एथेंस: मध्य ग्रीस में मंलवार देर रात दो ट्रेनों के बीच भीषण टक्कर हुई है. इस दुर्घटना में कम से कम 36 लोगों की मौत हो गई जबकि 85 से अधिक यात्री घायल हो गए. इस दुर्घटना में घायल हुए यात्रियों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह टक्कर किन कारणों से हुई इसका पता नहीं चल सका है.

जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात ट्रेन दुर्घटना हुई. इस दुर्घटना में दो ट्रेनें आमने सामने टकरा गई. यह टक्कर एक यात्री ट्रेन और मालगाड़ी के बीच हुई. घटना स्थल पर चीख पुकार मच गई. आनन फानन में राहत बचाव अभियान शुरू किया गया. बताया जा रहा है कि यात्री ट्रेन में 350 यात्री सवार थे.

ग्रीक के अग्निशमन विभाग के अनुसार राहत बचाव को लेकर अभियान चलाया गया. उनका कहना है कि इस दुर्घटना में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. बताया जा रहा है कि दुर्घटना ऐसी जगह हुई जहां राहत बचाव अभियान चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. क्रेनों को घटना स्थल तक पहुंचने में बाधा पहुंच रही है. ग्रीक फायर सर्विस के प्रवक्ता वासिलिस वर्थकोगियानिस का कहना है कि 194 यात्रियों को सुरक्षित रूप से थेसालोनिकी ले जाया गया.

प्रवक्ता ने कहा कि बचाव अभियान में 17 वाहनों और 40 एंबुलेंस की मदद ली गई. वहीं, कम से कम 150 दमकलकर्मी राहत बचाव अभियान में शामिल हुए. यात्री ट्रेन ग्रीस की राजधानी एथेंस से ग्रीस के दूसरे सबसे बड़े शहर थेसालोनिकी की ओर जा रही थी. थेसालोनिकी काफी प्रसिद्ध शहर है. यह दुर्घटना सप्ताहांत में एक राष्ट्रव्यापी कार्निवल के बाद हुआ.

ये भी पढ़ें- अमेरिका के मिसौरी एक ट्रेन हादसे में कई लोगों की मौत, 50 घायल

जानकारी के अनुसार ग्रीस में मुख्य रेलवे कंपनी हेलेनिक है. 2017 में फेरोवी डेलो स्टेटो इटालियन द्वारा इसका अधिग्रहण किया गया था. अब इसे ट्रेनीतालिया द्वारा नियंत्रित किया जाता है. यह कंपनी यात्री और मालवाहक दोनों ट्रेनों का संचालन करती है.

Last Updated : Mar 1, 2023, 9:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.