कराची : ग्रीस के तट पर एक भरी हुई नाव के पलट जाने से 300 से अधिक पाकिस्तानी नागरिकों की मौत हो गई है. युद्ध, उत्पीड़न और गरीबी से परेशान ये लोग यूरोप में शरण लेने के इरादे से जा रहे थे.सीएनएन ने बताया कि पाकिस्तान की सीनेट के अध्यक्ष मुहम्मद सादिक संजरानी ने एक बयान में मृतकों की संख्या का खुलासा किया. ग्रीक अधिकारियों ने अभी तक पाकिस्तान के मरने वालों की संख्या की पुष्टि नहीं की है. गौरतलब है कि पाकिस्तान दशकों में अपने सबसे खराब आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है.
सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, बेहतर भविष्य की तलाश में खतरनाक रास्तों से यूरोप जाने वाले पाकिस्तानियों का मामला पूरे देश में गूंज रहा है. प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने नाव डूबने से मरने वालों के लिए सोमवार को राष्ट्रीय शोक घोषित किया. एक ट्वीट में उन्होंने घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए. शरीफ ने लिखा, 'मैं देश को विश्वास दिलाता हूं कि अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने वालों को जवाबदेह ठहराया जाएगा. जांच के बाद जिम्मेदारी तय की जाएगी और कार्रवाई की जाएगी.'
संयुक्त राष्ट्र प्रवासन एजेंसी (आईओएम) ने कहा कि पिछले सप्ताह नाव पलटने के दौरान करीब 750 पुरुष, महिलाएं और बच्चे इसमें सवार थे. हादसे में सैकड़ों लोगों की मौत हो गई. यह भूमध्य सागर में सबसे खराब त्रासदी में से एक थी. त्रासदी ने यूरोपीय संघ के शरणार्थी संकट पर एक रोशनी डाली है, इसमें हर साल हजारों प्रवासी युद्ध, उत्पीड़न, जलवायु परिवर्तन और गरीबी से पीड़ित होकर जोखिम वाले मार्गों से भागकर यूरोप जाते हैं.'
पाकिस्तान का मानव तस्करी के खिलाफ एक्शन, 12 आरोपी
ग्रीस में हाल में हुई भीषण नौका दुर्घटना के बाद पाकिस्तान सरकार ने मानव तस्करों पर नकेल कसते हुए देश के विभिन्न हिस्सों से कम से कम 12 संदिग्ध मानव तस्करों को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. करीब 750 लोगों को लेकर जा रही मछली पकड़ने वाली एक नौका ग्रीस के तट के पास मंगलवार देर रात डूब गई थी. ऐसा माना जा रहा है कि इस हादसे के पीड़ितों में कई पाकिस्तानी भी हैं, लेकिन उनकी सटीक संख्या की जानकारी नहीं है. अभी तक कम से कम 12 पाकिस्तानी जीवित पाए गए हैं.
इस हादसे ने यूरोपीय देशों में अवैध रूप से प्रवेश करने की कोशिश कर रहे पाकिस्तानियों की दुर्दशा को उजागर किया. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने मानव तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने का रविवार का आदेश दिया था. इस नौका हादसे के पीड़ितों के लिए देश में एक दिवसीय शोक घोषित किया गया है. संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि उन्होंने पिछले शुक्रवार से कम से कम 12 संदिग्ध मानव तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक व्यक्ति कराची अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से दुबई के लिए विमान में सवार होने की कोशिश कर रहा था.
पढ़ें : पाकिस्तान को चीन से एक अरब अमेरिकी डॉलर मिले
उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) आलम शिनवारी ने कहा, "ये लोग पश्चिम एशिया और अफ्रीका के रास्ते यूरोप में अवैध रूप से पाकिस्तानियों को ले जाने की कोशिश में शामिल हैं और इनमें से कुछ आरोपी पाकिस्तानियों को उस नाव पर भेजने में भी शामिल रहे जो ग्रीस में डूब गई थी." शिनवारी ने कहा, "जांच में इस बात की पुष्टि हुई है कि नौका पर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के चरहोई और खुरईरत्ता के रहने वाले 21 पाकिस्तानी नागरिक थे."
(एजेंसी)