ETV Bharat / international

Pakistan Road Accident: लाहौर-इस्लामाबाद हाईवे पर बारातियों बस खाई में गिरी, 14 की मौत

पाकिस्तान में बारातियों से भरी एक बस के खाई में गिरने से 14 लोगों की मौत हो गई. वहीं, इस दुर्घटना में 46 लोगों के घायल हैं. घायलों में से 13 की हालत गंभीर बतायी जा रही है. बस लाहौर से इस्लामाबाद लौट रही थी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 20, 2023, 12:59 PM IST

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में 14 लोगों की मौत हो गई. वहीं, इस हादसे में 46 लोगों के घायल होने की खबर है. बताया जा रहा है कि ये दुर्घटना तब हुई, जब बारातियों से भरी एक बस पलट गई. सड़क दुर्घटना कल्लार कहार के पास लाहौर-इस्लामाबाद मोटरवे पर रविवार रात को हुई थी. बस में सवार महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम 14 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 46 अन्य घायल हो गए.

पुलिस के मुताबिक, लाहौर से इस्लामाबाद लौट रही बस का कल्लार कहार के पास अचानक टायर फट गया और वह सड़क के दूसरी ओर से आ रही दो कारों और एक ट्रक को टक्कर मारते हुए खाई में जा गिरी. वहीं, सड़क के डिवाइ़डर को तोड़ते हुए एक कार भी खाई में गिर गई. इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि बस में 50 से अधिक लोग सवार थे.

मोटरवे पुलिस प्रवक्ता आयशा ने मीडिया को बताया कि 13 घायलों की हालत गंभीर है. सभी घायलों को रावलपिंडी और इस्लामाबाद के अस्पतालों में ले जाया गया है. प्रवक्ता ने कहा कि बस में 50 से अधिक लोग सवार थे. पुलिस बस चालक की लापरवाही को दुर्घटना का कारण मान रही है और आगे की जांच कर रही है. प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सोमवार को दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है. साथ ही उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.

पढ़ें : Flood and landslide in Brazil: ब्राजील में बाढ़ और भूस्खलन से जनजीवन प्रभावित, अब तक 24 की मौत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा प्रदान करने का निर्देश दिया है और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की है. नेशनल असेंबली के अध्यक्ष राजा परवेज अशरफ और डिप्टी स्पीकर जाहिद अकरम दुर्रानी ने भी इस दुखद दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया.

(एएनआई)

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में 14 लोगों की मौत हो गई. वहीं, इस हादसे में 46 लोगों के घायल होने की खबर है. बताया जा रहा है कि ये दुर्घटना तब हुई, जब बारातियों से भरी एक बस पलट गई. सड़क दुर्घटना कल्लार कहार के पास लाहौर-इस्लामाबाद मोटरवे पर रविवार रात को हुई थी. बस में सवार महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम 14 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 46 अन्य घायल हो गए.

पुलिस के मुताबिक, लाहौर से इस्लामाबाद लौट रही बस का कल्लार कहार के पास अचानक टायर फट गया और वह सड़क के दूसरी ओर से आ रही दो कारों और एक ट्रक को टक्कर मारते हुए खाई में जा गिरी. वहीं, सड़क के डिवाइ़डर को तोड़ते हुए एक कार भी खाई में गिर गई. इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि बस में 50 से अधिक लोग सवार थे.

मोटरवे पुलिस प्रवक्ता आयशा ने मीडिया को बताया कि 13 घायलों की हालत गंभीर है. सभी घायलों को रावलपिंडी और इस्लामाबाद के अस्पतालों में ले जाया गया है. प्रवक्ता ने कहा कि बस में 50 से अधिक लोग सवार थे. पुलिस बस चालक की लापरवाही को दुर्घटना का कारण मान रही है और आगे की जांच कर रही है. प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सोमवार को दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है. साथ ही उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.

पढ़ें : Flood and landslide in Brazil: ब्राजील में बाढ़ और भूस्खलन से जनजीवन प्रभावित, अब तक 24 की मौत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा प्रदान करने का निर्देश दिया है और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की है. नेशनल असेंबली के अध्यक्ष राजा परवेज अशरफ और डिप्टी स्पीकर जाहिद अकरम दुर्रानी ने भी इस दुखद दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया.

(एएनआई)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.