कंसास सिटी (अमेरिका): कंसास के कंसास सिटी इलाके में हैलोवीन पार्टी (Halloween party) में हुई गोलीबारी (Shooting In Kansas) में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि सात अन्य घायल हो गए. 'कंसास सिटी स्टार' की खबर के मुताबिक गोलीबारी सोमवार रात एक घर में हुई. खबर में कहा गया कि पार्टी में 70 से 100 लोग मौजूद थे, जिनमें से कई किशोर थे. पुलिस को रात नौ बजे के करीब सूचना दी गई और घटनास्थल पर उसे एक मृत व्यक्ति तथा कई अन्य गोली लगने से घायल अवस्था में मिले.
पढ़ें: ब्लू टिक पर फीस को लेकर लेखक ने कहा- F*** that.., मस्क बोले-$20 छोड़ो, $8 डॉलर चलेगा ?
फिलहाल पीड़ितों के बारे में कोई जानकारी जारी नहीं की गई है. अधिकारी मार्शी लंदन ने कहा कि कुछ संदिग्ध लोग घर में घुस गए और जब उन्हें जाने के लिए कहा गया तो वे आनाकानी करने लगे. बहस ज्यादा बढ़ जाने के बाद घर में बाहर से गोलियां चलाई गईं. उन्होंने कहा कि मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.
(पीटीआई-भाषा)